आप एक बेटी के बाप हों तो ज़रूर पढिये…!
1. उसे इतना प्यार दे की उसको दुसरो के प्यार की जरुरत ना पड़े
2. अपने आस पास हो रही सही गलत सभी बाते विवेक से बताये.
3. मुँहबोले भाई जैसा कोई रिश्ता नहीं होता.
4. रिश्तों को जल्दी नाम देने वाले लोगो से दूर रहे.
5. बड़े बुजुर्गो के साथ भी मर्यादा से व्यव्हार करे
6. उसकी सहेलिया केसी है ? उनका परिवार केसा है ? जानकारी रख्खे.
7. अक्सर वोही लडकिया घर से भागती है जिनके माँ बाप उनपे जरुरत से ज्यादा भरोसा करते है
8 मोबाईल जरूर दे लेकिन ये भी समजाये की फोन से खिची हुई कुछ बेशर्म तस्वीरें किसीकी मोत का कारन बन सकती है
9. फोन पर कभी छुप छुप के बात न करे
10. कितनी भी बड़ी गलती क्यों न हो आप को सच बताये
11. सहेली के घर बार बार न जाये वो आपकी नज़रो के सामने है तो सुरक्षित है
12.कभी ट्यूसन या स्कूल की अचानक मुलाकात ले और आप ए है ये भी आपकी बेटी को जानकारी हो
15. धर्म और आध्यात्मिक ज्ञान जरूर दे