सोमवार के दिन जन्में लोगों में होती हैं ये विशेषताएं, क्या आप में है?
जैसे नाम से या नाम के पहले अक्षर से लोग आपके जीवन के बारे में या आपसे जुड़ी बहुत सारी बातें बता सकते हैं. वैसे ही आपका जन्म किस दिन हुआ है आपके बारे में बहुत कुछ बताता है. सप्ताह के सातों दिन के अपने-अपने मायने होते हैं. लेकिन आज हम ‘सोमवार’ के दिन पैदा हुए लोगों के बारे में बात करेंगे. जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे होते हैं वह लोग जिनका जन्म सोमवार के दिन हुआ है.
स्वभाव
- सोमवार के दिन जन्मे लोगों का स्वभाव जिद्दी होता है.
- किसी को भी कुछ भी कह देना इनकी आदत होती है. बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ भी सुना देते हैं. इसलिए ऐसे लोग मुंहफट भी कहलाते हैं.
- इन्हें केवल अपने बारे में ही सोचना अच्छी तरह से आता है. अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लोग इनसे डरते हैं, इनके सामने अपनी बात कहने में हिचकते हैं.
- ये प्रोफेशनली काफी तरक्की करते हैं लेकिन पर्सनली इनके पास लोग कम ही होते हैं. ये लोग बाहरी सुंदरता को काफी पसंद करते हैं.
करियर
- करियर को लेकर ये लोग काफी जागरूक होते हैं. कई विकल्प इनके सामने होते हैं पर ये निर्णय लेने में थोड़ी लापरवाही बरत देते हैं.
- अक्सर इस नाम के लोग नामी-गिरामी बिज़नेसमैन होते हैं. इन्हें जीवन में रिस्क लेना आता है.
- पैसा तो ये बहुत कमाते हैं लेकिन इन्हें इज्ज़त से कुछ लेना-देना नहीं होता.
- इन लोगों को जीवन के अलग-अलग चरणों में कठिन परिश्रम करना पड़ता है, लेकिन आखिरी में सफलता मिलती है. कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त की हुई सफलता लंबे समय तक इनका साथ देती है.
प्यार
प्यार के मामले में ये लोग लकी होते हैं. जितना सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा इन्हें मिलता है. पर प्यार देने की बात आये तो ये लोग अपना रूप बदल लेते हैं और अक्सर प्यार दिल से कम, दिमाग से ज़्यादा करते हैं. अपने इसी गुण के कारण ये लोग प्यार में धोखा खाते हैं. पर इन्हें सच्चे प्यार की कदर और इज्ज़त करनी आती है और यही उम्मीद यह सामने वाले से भी करते हैं. जीवन में प्यार करने वालों की संख्या काफी होती है.
गुण
- ये लोग अपनी चलाने में माहिर होते हैं और चाहते हैं जो रिश्ता इनसे जुड़ा है वो इनकी बात मानें. परिस्थितियों के अनुसार रूप को बदलना और लोगों से अपना काम निकलवाना इन्हें बखूबी आता है.
- ये लोग जीवन में बहुत संघर्ष करते हैं. ये एक पल में सुखी तो दूसरे ही पल में दुखी भी हो जाते हैं क्योंकि इनका जीवन अनिश्चितता पर ही चलता रहता है. इन विपरीत परिस्थितियों के चलते कई बार निराश भी हो जाते हैं.
- इन्हें छोटी-छोटी चीज़ों के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता है. इनकी लापरवाही ही इनके लिए मुसीबत बन जाती है.
- ये लोग अपना दिमाग कई जगह लगाते हैं. ये प्रत्येक वस्तु को संदेह व शंका की नज़र से देखते हैं. ये लोग हंसमुख और मिलनसार होते हैं.
- शत्रु को परास्त करने में भी इनका कोई मुकाबला नहीं. इनमें लोगों को आंदोलित करने की एक विशेष शक्ति छिपी होती है. ये लोग सच्चे मित्र साबित होते हैं तथा अंतिम दम तक जी जान से दोस्ती निभाते हैं.
- पैसे को बहुत सोच समझ कर खर्च करते हैं. यदि पैसे खर्च कर दिए तो इसे सामने वाले को ज़ाहिर कर के ही मानेंगे. ये सभी चीज़ों को कैलकुलेट कर के चलते हैं.