लड़के ने शरीर पर लिखा “रिंकी आई लव यू”, और फिर दिया इस खौफनाक काम को अंजाम
गुडगांव: भारत में सनकी प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आज की पीढ़ी इंटरनेट और फिल्में देखकर इतनी बिगड़ चुकी है कि उन्हें प्यार का असली मतलब ही समझ नहीं आता. आज की पीढ़ी इस कहावत पर जी रही है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. इसी चक्कर में कोई आशिक किसी की जान ले रहा है तो कोई अपनी जान दे रहा है. आज की युवा पीढ़ी को प्यार का सही मतलब पता ही नहीं है बल्कि वह जान लेना और दे. ना ही मोहब्बत समझ रहे हैं कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब मामला हाल ही में गुडगांव से हमारे सामने आया है. जहां प्यार में पागल एक युवक ने अपने शरीर पर पेन से “रिंकी आई लव यू” लिखा और उसके बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या था…
दरअसल यह घटना पालम विहार इलाके की है जहां एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पटक कर अपनी जान दे दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला प्यार में चोट खाने का लग रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक ने मरने से पहले अपने पूरे शरीर पर लाल पेन से रिंकी आई लव यू लिखा हुआ था. जिससे यह बात साफ जाहिर हो रही थी कि वह युवक रिंकी नामक लड़की से प्यार करता था परंतु प्यार ना मिलने पर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सबके पास पुलिस को मृतक का आखरी सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ. मिली जानकारी के अनुसार उस लेटर में लिखा था कि, ” मुझे ना घर से प्यार मिल पाया है और ना ही मुझे दुनिया से, यहां तक कि मैंने जिसको चाहा उसने भी मुझे ठुकरा दिया”. पुलिस ने बताया कि युवक के सुसाइड लेटर को और उसके शरीर की हालत को देखकर यह बात साफ जाहिर होती है कि मृतक युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं था.
गुडगांव के पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक युवक का नाम वीरेंद्र था. वीरेंद्र उत्तराखंड का रहने वाला था और गुड़गांव के सोहना रोड पर किसी कंपनी में कुक का काम करता था. पुलिस ने बताया कि वह लड़के की सुसाइड का कारण बनने वाले रिंकी की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामे के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतक के परिजनों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है.