आखिर, इस बुजुर्ग के आगे क्यों जोड़ने पड़ गए मनमोहन सिंह को हाथ?
गुजरात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया है। इसी क्रम में राजकोट में जनता को संबंधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़ी एक घटना लोगों को बताई। पीएम मोदी ने बताया कि, राजकोट में मनमोहन सिंह ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एक बुजुर्ग से मुलाकात की, लेकिन उस बुजुर्ग ने मनमोहन से यूपीए सरकार के वक्त हुए घोटालों को लेकर ऐसे सवाल पूछे की मनमोहन सिंह को बचने के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों का सहारा लेना पड़ा।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘क्या आप लोग जानते हैं राजकोट में क्या हुआ है? मनमोहन सिंह वहां मनसुक काका से भी मिले और काका ने उन्हें यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटलों की लिस्ट पकड़ाते हुए ऐसे सवाल किये की वो वहां से भाग गए।’ आपको बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजकोट में गए हुए थे। इसी दौरान उनके साथ से घटना हो गई जिसकी खुब चर्चा हो रही है।
मनसुक काका
यह वाकया उस वक्त हुआ जब मनमोहन सिंह एसपीजी के घेरे के बीच खड़े थे और उन्होंने एक एक बुजुर्ग को खड़े देखा। मनमोहन सिंह को लगा कि ये कोई कांग्रेस का सपोर्टर है इसलिए वो प्रोटोकॉल तोड़कर उनके पास जा पहुंचे और बात करने लगे। लेकिन, इस बुजुर्ग ने तो 2 मिनट में ही मनमोहन सिंह को चुप करा दिया। इस बुजुर्ग का नाम मनसुखभाई नाम बताया जा रहा है। दरअसल, मनसुक काका ने मनमोहन सिंह को यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटलों की लिस्ट पकड़ाते हुए ऐसे सवाल किये की वो वहां से भाग गए। बुजुर्ग की बात सुन मनमोहन सिंह ने हाथ जोड़ लिए और चुप चाप खड़े रहे।
समनमोहन सिंह ने इस वाकये से पहले राजकोट में एक प्रेस कांफ्रेस की जिमें उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की करते हुए नोटबंदी और जीएसटी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को धोखा नोटबंदी से 99% पुराने नोट बैंक में वापस आ गए और कालाधन भी सफेद हो गया। नोटबंदी से छोटे और मझोले उद्योगों में काम करने वाले लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। राम मंदिर के सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए, वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे।