विराट कोहली ने रचा एक और बड़ा इतिहास, तोड़ा टीम इंडिया के 3 महान बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई तरह के रिकार्ड्स अपने नाम करवा चुके हैं. कोहली का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में आता है. एक बार फिर से उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हम आपको बता दें कि विराट कोहली का नाम टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी में शामिल हो गया है. वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट सीरीज में 500 या उससे अधिक रन बनाये हैं.
इस सीरीज में अब तक कोहली 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं, अपनी चौथी पारी में भी वह नाबाद हैं. इससे पहले हुए 2 टेस्ट सीरीज में कोहली 500 से अधिक रन बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. ये तीन एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाये थे. इसमें पहला नाम सुनील गावस्कर का शामिल है जिन्होंने 6 टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाये हैं. कोहली द्वारा यह नया रिकॉर्ड बनाने पर बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.
भारत के धुरंदर बल्लेबाज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे हैं. साल 2015 में इन दोनों का रिश्ता सार्वजनिक रूप से सबके सामने आया था. आये दिन यह अवार्ड फंक्शन, शादी या पार्टी में साथ दिखाई देते हैं. हालांकि 2016 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी. कहा जा रहा था कि दोनों ने एक-दूसरे से संबंध तोड़ लिए हैं लेकिन यह महज़ एक अफवाह साबित हुई. आज भी दोनों एक खुशहाल कपल की तरह साथ हैं और कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
कोहली को क्रिकेट में अपने बेहतरीन योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 2012 में आईसीसी वन-डे ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2013 में कोहली को क्रिकेट में उनके अद्वितीय योगदान के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ से भी नवाज़ा जा चुका है. इतना ही नहीं, साल 2014 में ब्रिटेन में प्रकाशित एक पत्रिका के मुताबिक विराट का नाम दुनिया के सबसे अच्छे एथलिट में शामिल है.