बेहद दिलचस्प है टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की लव स्टोरी, धोनी के बाद मचा रहा है धमाल
नई दिल्ली – धोनी के टेस्ट से सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी की वो उनकी जगह उनके जैसी ही प्रतिभा वाला खिलाड़ी कहाँ से लाये। लेकिन रिद्धिमान साहा ने विकेटकीपर के तौर पर धोनी की कमी को टेस्ट क्रिकेट में कम किया है। वो एक बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।
हालांकि, उन्हें अभी धोनी की बराबरी करने के लिए काफी कुछ करना होगा। लेकिन अभी तक उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं, सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
धोनी की कमी को पूरा कर रहे हैं साहा
गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर धोनी की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला है। लेकिन उन्होंने धोनी की कमी को काफी हद तक पूरा किया है। बात विकेटकीपिंग की करें तो इस साल पुणे में उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ एक शानदार कैच पकड़ा था, जिससे हर कोई हैरान रह गया और सभी को धोनी की याद आ गई। साहा ने कई मैचों में अपनी विकेटकीपिंग का जौहर दिखाया है।
बात साहा की बैटिंग की करें तो वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उनकी तकनीक टेस्ट के हिसाब से बिल्कुल सही है। वो कई बार टीम को मुश्किल समय से उबार चुके हैं।
टेस्ट टीम में जगह है पक्की
साहा ने धोनी के बाद जब से टीम इंडिया में जगह बनाई है वो पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाद टीम में लगातार बने हुए हैं। साहा को धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद मौका मिला था।
धोनी के सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को उनके जैसे ही एक बेहतर विकेटकीपर तलाश थी जिसके लिए दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल का नाम लिया जा रहा था। लेकिन सेलेक्टर्स ने साहा पर भरोसा दिखाया और वो उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। रिद्धिमान साहा इंडियन टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
वायरल हो रही है साहा की लव स्टोरी
बात करें साहा की पर्सनल लाइफ की, तो वो बेहद रोमांटिक हैं। उनके दोस्तों ने इस बात का खुलासा किया है कि साहा ने किसी वेबसाइट पर एक लड़की को देखा और उसे दिल दे बैठे। साहा ने उस लड़की को काफी समय तक डेट किया फिर उसी से शादी कर ली। साहा की पत्नी का नाम देब्रती है और वो उन्हें प्यार से रोमी बोलते हैं।
साहा की एक बेटी है, जिसका नाम अन्वी है। टेस्ट के अलावा साहा आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 2014 में आईपीएल फाइनल मुकाबले में केकेआर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए शतक लगाया था।