अमिताभ की पोती आराध्या को लेकर हुई ये बड़ी भविष्यवाणी.. सुनकर अमिताभ बच्चन का परिवार हैरान
ये बात तो हम सभी को पता है कि बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का विवाह साल 2007 के अप्रैल महीने में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या से हुआ था। शादी के लगभग 4 साल बात अभिषेक और ऐश्वर्या को एक लड़की हुई जिसे बच्चन परिवार बहुत प्यार करता है। आपको बता दें कि आज ही के दिन यानि 16 नवंबर को अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या 6 साल की हो जायेगी। लेकिन, आराध्या के पैदा होने के 6 साल बाद एक ऐसी भविष्यवाणी हुई है जिसे जानकर पूर बच्चन परिवार हैरान है। दरअसल, अगर आप थोड़े बहुत भी ज्योतिष के जानकरा हैं तो आपको पता ही होगा कि 16 तारीख को पैदा होने के कारण आराध्या का मूल अंक 7 है।
मूल अंक से आराध्या को लेकर हुई भविष्यवाणी
आपको बता दें कि ज्योतिष के मुताबिक, किसी व्यक्ति के मूल अंक यानि मूलांक की गणना उसके जन्म कि तारीख के अनुसार होती है। मान लीजिए किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को होता है तो ज्योतिष के मुताबिक, इस सबके मूलांक 7 होगा। क्योंकि आराध्या का भी मूल अंक 7 है इसलिए प्रतिनिधित्व केतु को देखते हुए ज्योतिषों ने उनके बारे में काफी चौकाने वाली भविष्यवाणी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आराध्या के जन्म के 6 साल बात ज्योतिषों ने आराध्या को लेकर काफी हैरानी भरी भविष्यवाणी की है।
आराध्या को लेकर क्य़ा है ज्योतिषों की भविष्यवाणी?
दरअसल, पश्चिमी ज्योतिष के मुताबिक, नेप्च्यून एक कारक अंक है। ज्योतिष इसे कारण अंक मानते हैं। ज्योतिषों के मुताबिक नेप्च्यून का स्वभाव वरुण के मुताबिक ही होता है। अब आपको सरल भाषा में समझाये तो आराध्या जिसका 7 मूलांक है उसका स्वभाव जल की भांति शांत और सरल हैं। ज्योतिषों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आराध्या हर स्थिति के साथ समझौता कर सकती है यानि वो किसी भी हालात से निपटने में सक्षम है।
ज्योतिष के मुताबिक क्या कहता है 7 अंक का मूलांक?
ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का मूलांक 7 होता है उनकी राशि में केतु ग्रह का वास होता है। इस वजह से वो किसी भी काम को करने में अधिक परिश्रम करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लोगों एक सफल राजनीतिज्ञ और कुटनीतिक बनने की क्षमता होती है। इस मुलांक के खुद को माहौल के अनुसार बदलने में सक्षम होते हैं और इनमें सफल व्यवसायी बनने का गुण होता है। गौरतलब है कि ये भविष्यवाणी आराध्या के छठे जन्मदिन पर की गई है। आराध्या के बारे में ये सब बातें जामकर बच्चन परिवार खुश होने के साथ साथ हैरान भी है।