दुःख भरे लम्हों में ली दुनिया से अलविदा इन फ़िल्मी सितारों ने
वर्ष 2017 मनोरंजन की दुनिया के लिए बहुत भाग्यशाली वर्ष नहीं रहा. इस वर्ष के पहले महीने से ही मनोरंजन की दुनिया ने अपने कई रत्नों को खो दिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस वर्ष कई भारतीय मशहूर हस्तियों की मौत हो गई. अभिनेताओं से निर्देशकों तक कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा. ये लोग अपनी प्रतिभा को पीछे छोड़कर अलग दुनिया में चले गए. इनकी आत्माओं का शोक इनके प्रशंसकों के द्वारा दी गयी. श्रद्धांजलियों से पता लगता है जिन लोगों को हम पसंद करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं तो उन्हें भूला पाना बहुत आसान नहीं होता है. लेकिन मृत्यु जीवन का एकमात्र अनिवार्य सत्य है, कहते है जब इस तरह के लोग दुनिया के प्रति उदासीन हो जाते हैं तो हम सभी का साथ छोड़कर दूसरी दुनिया में चले जाते है.
आइये आपको ऐसे सितारों के बारे में बताये जिन्होंने इस वर्ष दुनिया से विदा ली :
विनोद खन्ना (1946-2017)-
विनोद खन्ना 70 और 80 के दशक के दौरान एक महान अभिनेता और बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे लंबे समय तक कैंसर से जूझ रहे विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 को दुनिया को अलविदा कहा उनकी उम्र 70 साल की थी.
ओम पुरी (1950-2017)-
बॉलीवुड में ओम पुरी का नाम कोई बोलता है “मोगाम्बो खुश हुआ”. इस साल 6 जनवरी, 2017 को दिल का दौरा पड़ने के कारण अभिनेता ओम पुरी का निधन हो गया.
रीमा लगु (1958-2017)-
प्रसिद्ध अभिनेता रीमा लगु जिन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपने जलवे दिखने के साथ-साथ कुछ मां की भूमिकाएं भी निभाई. फ़िल्मी जगत के साथ-साथ उन्होंने टीवी जगत में भी नाम कमाया. एक गंभीर हृदय रोग से ग्रस्त होकर उन्होंने अस्पताल में अंतिम रूप से सांस ली और हमें अलविदा कह दिया.
इंदर कुमार (1973-2017)
युवा अभिनेता इन्दर कुमार सिर्फ 44 वर्ष के थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और दैनिक सीरियल और टीवी विज्ञापनों में काम किया समय में उनके पास काम की कमी थी. काम की कमी के कारण वो निराशाजनक हो गए थे. दिल का दौरा पड़ने के कारण 28 जुलाई, 2017 को उनका निधन हो गया.
राम मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी(1933-2017)
रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा में एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थे. वह फिल्ममालय स्टूडियोज जो मुंबई में स्थित है के संस्थापकों में से एक है. वह अपनी फिल्म ‘हम हिन्दुस्तानी’ और ‘नेता’ के लिए सबसे ज्यादा जाने गए हाल ही में उनका निधन हो गया.
कुंदन शाह (1947-2017)
कुंदन शाह एक भारतीय फिल्म निर्देशक और लेखक थे वह अपने कॉमेडी क्लासिक ‘जाने भी दो यारो’ और सईद अख्तर मिर्जा के साथ उनकी टीवी श्रृंखला ‘नुक्कड़’ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. इस साल उन्होंने दुनिया से अलविदा ले ली.
लेख टंडन (1929 -77)
लेख टंडन एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और भारतीय टीवी धारावाहिकों का निर्देशन किया था. उन्होंने अपने उद्यम से कई एडिटोरियल प्रोफेसर, राजकुमार, एक बार कहो और अगर तुम ना होते की सफलता के कारण राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की.
टॉम अल्टर (1950-2017)-
टॉम अल्टर ने मुंबई के एक अस्पताल में त्वचा कैंसर से जूझते हुए इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. टॉम अल्टर फिल्म के अलावा अन्य हिट टीवी शो जैसे शक्तिमान और कप्तान व्याम में भी थे. कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए उनको 2008 में पद्म श्री के साथ भी सम्मानित किया गया था.