केन्द्रीय मंत्री की राहुल गाँधी को सलाह, करें दलित लड़की से शादी साकार होगा बापू का सपना
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष और लाड़ले राहुल गाँधी शादी कब करेंगे, इस सवाल का जवाब देश के हर व्यक्ति को चाहिए। उनके शादी के सवाल की चर्चा इस समय जोरों पर चल रही है। राहुल के शादी के सवाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के रामदास अठावले ने एक नया ही मोड़ दे दिया है। उन्होंने राहुल गाँधी से यह अपील की है कि वह किसी दलित लड़की से ही शादी करें। ऐसा उन्होंने क्यों कहा, यह जानकर आपको और भी हैरानी होगी।
राहुल गाँधी अब नहीं रहे पप्पू और ना ही रहे अप्पू:
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता अठावले ने कहा कि महत्मा गाँधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गाँधी को किसी दलित लड़की से शादी कर लेनी चाहिए। आपको बता दें महात्मा गाँधी दलित समाज के लोगों से किसी तरह का भेदभाव नहीं करते थे। अठावले ने अकोला में राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल पप्पू भी नहीं रहे और ना ही अप्पू रहे। अठावले ने कहा कि अब राहुल गाँधी के चुनावी दौरे की जोरदार शुरुआत है।
जाती व्यवस्था मिटानी है तो राहुल कर लें अन्तर्रजातीय विवाह:
अठावले ने कहा कि राहुल गाँधी का विश्वास बढ़ा हुआ है। यह बिलकुल सच है। अठावले ने यह कहा कि मैं चाहता हूँ कि राहुल गाँधी एक अच्छे नेता बने। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गाँधी कभी-कभी दलितों के घर जाकर खाना भी खाते हैं। राहुल गाँधी को मेरी यह सलाह है कि वह किसी दलित लड़की से शादी कर लें। हमारे समाज में राहुल गाँधी के लायक बहुत पढ़ी-लिखी लड़कियां हैं। बस राहुल गाँधी को हाँ कहने की देरी है। अगर जाती व्यवस्था मिटानी है तो राहुल गाँधी को अन्तर्रजातीय विवाह करना चाहिए।
किस्मत का हवाला देते हुए टाल दिया शादी का सवाल:
अठावले ने कहा जैसे मैंने एक ब्राह्मण लड़की से शादी की हुई है, वैसे ही राहुल गाँधी को अन्तर्रजातीय विवाह करके समाज के आदर्श उदाहरन पेश करना चाहिए। आपको बता दें राहुल गाँधी से उनकी शादी को लेकर बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने भी सवाल किया था। राहुल गाँधी यह सवाल सुनकर चौंक गए और उन्होंने किस्मत का हवाला देते हुए सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा था कि मैं किस्मत में यकीन करता हूँ, जब शादी होनी होगी, तब हो जाएगी।