अगर केंद्र सरकार मान ले फडणवीस की बात तो मिलने लगेगा 43 रूपये लीटर पेट्रोल, जानें कैसे?
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम आदमी काफी परेशान है। आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रूपये घटा दी है। जबकि दूसरी तरफ महाराष्ट्र के साथ कुछ राज्यों में वैट में भी कटौती की गयी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास ऍम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने का एक सुझाव है। उन्होंने एक कार्यक्रम के तहत सुझाव दिया कि पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा लगेगा 28 प्रतिशत टैक्स:
देवेन्द्र फडणवीस के अलावा ऑयल मिनिस्टर धर्मेन्द्र प्रधान भी इसकी अपील कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर पेट्रोल डीजल भी जीएसटी के अंतर्गत आ जाते हैं तो आम आदमी को काफी राहत होगी। ईंधन की कीमतों में लगभग आधे की कमी हो सकती है। अगर जीएसटी परिषद् पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत ला देता है तो इसपर ज्यादा से ज्यादा 28 प्रतिशत ही टैक्स लगाया जा सकता है। अगर इतना टैक्स लगता है तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल लगभग 43 रूपये में मिलने लगेगा, जबकि 1 लीटर डीजल 41 रूपये में मिलेगा।
42.79 रूपये प्रति लीटर हो जायेगा पेट्रोल:
4 सितम्बर को इंडियन ऑयल कम्पनी की तरफ से जारी एक डाटा के अनुसार एक लीटर पेट्रोल के लिए कम्पनी 26.65 रूपये चुकती है। डीलर उसे 30.13 रूपये लीटर के हिसाब से बेचते हैं। इसमें डीलर 3.24 रूपये अपना कमीशन भी जोड़ता है। इस हिसाब से देखा जाये तो 1 लीटर पेट्रोल 33.37 रूपये में तैयार हो जाता है। इस समय 19.48 एक्साइज ड्यूटी और लगभग 14 रूपये वैट कुल मिलाकर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में लगभग 66 रूपये हो जाती है। अगर जीएसटी के तहत 28 प्रतिशत भी टैक्स लगाया जायेगा तो 9.42 रूपये ही जीएसटी चुकाना होगा। इस तरह 33.37 रूपये के साथ जीएसटी जोड़ेंगे तो 42.79 रूपये लीटर पेट्रोल पड़ेगा।
एक लीटर डीजल की कीमत होगी 41.17 रूपये:
वहीँ अगर हम एक लीटर डीजल की बात करें तो रिफाइनरी कम्पनियों को 23.86 रूपये प्रति लीटर चुकाना होता है। डीलर को यह 27.63 रूपये में बेचा जाता है। डीलर उसपर 1.65 अपना टैक्स जोड़ता है। एक्साइज ड्यूटी 15.33 और दिल्ली का वैट 8.10 रूपये लगकर दिल्ली में एक लीटर डीजल 53 रूपये पड़ता है। लेकिन जीएसटी लगने के बाद यह केवल 41 रूपये लीटर ही पड़ेगा। जबकि जीएसटी में डीलर का कमीशन जुड़ने के बाद डीजल 29.28 रूपये लीटर पड़ता है। 28 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी 9.02 रूपये होगा। इस तरह जीएसटी के अंतर्गत एक लीटर डीजल 41.17 रूपये लीटर पड़ेगा।