पुणे दुसरे वन डे से ठीक पहले मैच में फिक्सिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, होगी दोषियों पर कार्यवाई
नई दिल्ली: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जानें वाले दुसरे वनडे से ठीक पहले एक न्यूज़ चैनल ने के बड़ा खुलासा किया है। न्यूज़ कैमरे के सामने पुणे पिच के क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी उजागर की है। यह क्रिकेट में होनें वाले भ्रष्टाचार का मामला है। पिच के क्यूरेटर ने जो भी जानकारी बताई है, उसके बारे में जानकर यक़ीनन आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसकने वाली है।
पिच में बदलाव करनें के लिए तुरंत तैयार हो गया क्यूरेटर:
इस अहम स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही क्रिकेट अधिकारीयों की मीटिंग चल रही है। आज का मैच रद्द भी हो सकता है। BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि मैच पर फैसला ICC के मैच रेफरी ही लेंगे। जब रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो खिलाड़ियों के लिए पिच में कुछ बदलाव करने के लिए कहा तो वह तुरंत तैयार हो गया। पिच क्यूरेटर ने बताया कि जिस पिच को हमने तैयार किया है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर किया जा सकता है, जिसे आसानी से चेज भी किया जा सकता है।
मैच से पहले पिच पर केवल जा सकते हैं कप्तान और कोच:
जब रिपोर्टर ने पांडुरंग को पिच दिखानें के लिए कहा तो वह तुरंत राजी हो गया, जबकि क्रिकेट के नियमों के अनुसार कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले पिच को कोई नहीं जा सकता है। पिच के क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही समय में पूरी पिच का मिजाज भी बदल सकते हैं। क्यूरेटर ने बनी हुई पिच पर किल वाले जूते पहनकर भी जानें की इजाजत दे दी। पैसे के लिए पिच क्यूरेटर पिच में बदलाव करने के लिए भी राजी हो गया।
5 मिनट में बदला जा सकता है पिच का नेचर:
रिपोर्टर ने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि वह इसका इस्तेमाल बुकी के साथ करेंगे। इसके बाद भी क्यूरेटर ने पिच में बदलाव की बात स्वीकार कर ली। पांडुरंग ने बताया कि वह केवल 5 मिनट में ही पिच के नेचर को बदल सकते हैं। क्यूरेटर ने बताया कि पिच पर मिट्टी गिराकर, पानी गिराकर जूता घिस देने से पिच ख़राब हो जाएगी, जिससे इसका नेचर भी बदल जायेगा। इस स्टिंग के बाद BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। इस खुलासे पर BCCI कड़ी कार्यवाई करेगा।