बीजेपी ने जमकर घेरा कांग्रेस को, उठाया आर्म्स डीलर संजय भंडारी से रॉबर्ट वाड्रा के रिश्ते पर सवाल
नई दिल्ली: देश में बड़ी पार्टियों के रूप में इस समय बीजेपी और कांग्रेस ही है। कुछ समय पहले तक कांग्रेस नंबर 1 पर थी लेकिन 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव ने सबकुछ बदल कर रख दिया। उस चुनाव ने साबित कर दिया कि इस समय देश की सबसे बड़ी पार्टी कोई और नहीं बल्कि बीजेपी है। हालांकि सत्ता में रहनें पर सत्तारूढ़ पार्टी को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन यहाँ कुछ और ही दिखाई दे रहा है।
भंडारी ने ख़रीदा था वाड्रा के लिए हवाई टिकट:
जी हाँ कांग्रेस की स्थिति ख़राब होती जा रही है। आये दिन कांग्रेस स्वयं के ही जाल में फंसती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी ने हाल ही में आर्म डीलर संजय भंडारी के साथ सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तों पर सवाल उठाया है। आरोप यह है कि रॉबर्ट वाड्रा के लिए संजय भंडारी ने हवाई टिकट ख़रीदे थे। केवल यही नहीं संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लन्दन वाले फ़्लैट का रेनोवेशन भी करवाया था। वहीँ दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा ने इन सभी आरोपों को एक इरे से ख़ारिज कर दिया है।
स्मृति ईरानी ने बोला राहुल गाँधी के ऊपर हमला:
बीजेपी नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मुद्दे को लेकर रॉबर्ट वाड्रा पर हमला बोला है। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अपनी चुप्पी तोड़े और बताये कि आखिर बात क्या है। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस को तो सबकुछ पता है। जैसे ही यह आरोप रॉबर्ट वाड्रा पर लगे बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के ऊपर हमला बोल दिया। स्मृति ने बहन के पति के ऊपर लगे आरोपों के बाद उनसे सफाई की माँग की है।
भंडारी को भगोड़ा करार दिया है अदालत ने:
अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि हथियार कारोबारी संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा के बाच गहरे रिश्ते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों के रिश्तों को लेकर पहले भी आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2012 में भंडारी ने वाड्रा के लिए हवाई टिकट ख़रीदा था। पिछले साल आयकर विभाग ने भंडारी के ठिकानों पर छापा भी मारा था। अदालत ने भंडारी को भगोड़ा करार दिया है।