संगीत सोम ने कहा ताजमहल है भारतीय संस्कृति पर धब्बा, तो जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कह दिया यह
हैदराबाद: बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल वाले बयान के बाद हैदराबाद से सांसद AIMIM प्रमुख ओवैसी का उनको जवाब देते हुए बयान आया है। ओवैसी ने संगीत सोम को जवाब देते हुए कहा कि ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहर से हटानें के लिए संगीत सोम को उनेसको जाना चाहिए। ओवैसी ने आगे कहा कि लाल किले को भी गद्दारों ने ही बनवाया है, क्या प्रधानमंत्री मोदी अब लाल किले से झंडा फहराना बंद कर देंगे?
जनता के पैसों से सरकार नहीं करवा सकती मंदिर का निर्माण:
क्या मोदी-योगी देशी-विदेशी सैलानियों को ताजमहल देखनें से बन कर देंगे। ओवैसी यहीं चुप नहीं होनें वाले थे। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद हाउस को भी गद्दारों ने ही बनवाया है, क्या प्रधानमंत्री मोदी वहाँ विदेशी मेहमानों को रिसीव करना बंद कर देंगे। ओवैसी ने पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार जनता के टैक्स के पैसों से राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा सकती।
पहले ही घिरी हुई है जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार के मुद्दों पर:
सुप्रीम कोर्ट के कथन को दुहराते हुए ओवैसी ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों का उपयोग धार्मिक स्थानों को बनवानें या सुधारनें में नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का ऐसा आदेश था तो किस तरह से यूपी सरकार जनता के पैसों से राम की 100 मीटर की मूर्ति बनवा सकती है। ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार आदि के मुद्दों को लेकर पहले ही घिरी हुई है।
हिंदुस्तान में हिन्दुओं का किया सर्वनाश:
ओवैसी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठा रही है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों की तरफ ना जा पाए। ओवैसी ने कहा कि जनता बीजेपी को गुजरात चुनाव में सबक सिखाएगी। मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोगों को उस समय बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल को ऐतिहासिक स्थलों की लिस्ट से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा था ये कैसा और किस काम का इतिहास है जिसमें अपने ही पिता को कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था।