काहे की दिवाली? दिल्ली-NCR के बाद अब कोर्ट ने इन दो राज्यों में लगाया पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध
नई दिल्ली – कोर्ट को दिवाली, दशहरा, होली और अन्य हिन्दु त्यौहारों पर पर्यावरण की चिंता कुछ ज्यादा ही होने लगती है। हालांकि, कोर्ट को बकरीद, मुहर्रम और ईद पर गलियों में बहने वाले मासूम जानवरों का खून नहीं दिखता। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री पर कोर्ट ने रोक लगा दिया है। साथ ही कोर्ट ने ये भी बताया है कि आपको पटाखे कब फोड़ने हैं और कब बंद करना है। कोर्ट के मुतबिक दिल्ली-NCR में रात 11 बजे के बाद पटाखा जलाने की इजाजत नहीं है। high court fixes time to burst firecrackers.
पंजाब-हरियाणा में सिर्फ 3 घंटे परमिशन
दिल्ली-NCR में तो दिवाली फींकी होने ही वाली थी लेकिन अब पंजाब एवं हरियाणा में भी इस साल दिवाली का जश्न फींका ही रहेगा। क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ही पटाखा फोड़े जा सकेंगे। यानि कोर्ट के अनुसार ही आपको पटाखे फोड़ने हैं। गनिमत है कोर्ट ने अभी ये नहीं आदेश दिया है कि इतने समय में कितने और कौन-कौन से पटाखे फोड़ने हैं।
कोर्ट ने दिया पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश
दिल्ली पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पटाखे जलाने के लिए शाम साढे 6 बजे से 9:30 बजे तक का समय तय किया है। शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दिवाली के दिन पटाखे सिर्फ शाम 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक ही जलेंगे। पंजाब और हरियाणा सरकार व चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा है कि पटाखों की बिक्री में भी कमी आनी चाहिए। इसके लिए पिछले साल दिए गए टेंपरेरी लाइसेंस में इस साल केवल 20 फीसदी लाइसेंस ही जारी किए जाएंगे।
अदालत के फैसले पर लोगों में नाराजगी
दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के ये आदेश आने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। इस मामले पर लेखक चेतन भगत और त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय पहले ही अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। चेतन भगत ने सुप्रीम कोर्ट के बैन को परंपराओं पर चोट करार देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘बिना पटाखों के बच्चों के लिए दिवाली का क्या मतलब है?’ त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है कि प्रदूषण का हवाला देकर अवॉर्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे।