जब नरेंद्र मोदी ने रातों रात एक IAS अफ़सर को फोन किया तो, जानिये कैसे हुआ एक करिश्मा..!
दिनांक २१ जुलाई.. समय रात के १० बजे..
त्रिपुरा के IAS अफसर का फोन रिंग होता है,
अफसर सोचता है की इतनी रात में कौन फोन कर सकता है ?
वो फोन उठाता है और… हेलो कहता है
दुसरी और से फोन पर जवाब आया की प्रधानमंत्री मोदी आपसे बात करना चाहते हैं.
भौंचक्का IAS अफसर के कान में प्रधान मंत्री मोदी की आवाज आती है….
“माफ़ कीजिये इतनी रात में आपको तकलीफ दी. दरअसल में अभी नितिन गडकरी जी के साथ मीटिंग कर रहा था, मुझे पता चला है की NH 208 A , जो त्रिपुरा को बाकी देश से जोड़ता है उस की हालत बहुत खराब है और मरम्मती तुरंत होना बहुत आवश्यक है”
और भी कुछ बातें होती हैं पर उस IASअफसर को बस इतना याद है की पिएम मोदी जी ने आसाम और त्रिपुरा सरकार से भी इस मामले में बात कर ली है….
मोदी जी की आवाज़ उस अफ़सर कानों में गूंजती रही रात भर …..
रात भर वो अफसर सो भी न पाया …..
सुबह जब अफसर दफ्तर पहुंचा तो खबर मिलती है की आसाम, त्रिपुरा और भारत सरकार के आदेश आ चुके हैं , फंड भी आ चुक है.. , पत चलता है NH 208(A) पर आसाम सरकार के 6JCB भी तैनात हैं .. और ये सब 15 KM सड़क के मरम्मती के लिए आये हुये थे !
.
अगले ३- ४ दिनों में ३०० ट्रक मटेरियल के साथ आसाम और त्रिपुरा के PWD के अधिकारी और लोकल मजदूर भी पहुँच गए ….. और २० दिनों मैं पूरी सड़क तैयार हो गई !!
.
अभी २ दिन पहले नितिन गडकरी ने उस IASअफ़सर को काम को सफलता पूर्वक पूरा करने की बधाई दी और NH ४४ को भी इसी तरह ज़ल्द से ज़ल्द मरम्मत करने का आदेश दिया
जय हो!