Bollywood

जब अंबानी की पार्टी में चार चाँद लगाने पहुचें ये दिलकश सितारे।

इन दिनों बी-टाउन में हुए मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी द्वारा होस्ट किये गए पार्टी की खूब चर्चा हो रही है। इस पार्टी की खास बात थी बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी। अमूमन बॉलीवुड के इस नए जनरेशन के सारे सितारें इस पार्टी में अपनी हसीं अदाएं और हॉट लुक के साथ शरीक हुए थे। जब पार्टी अंबानी की हो तो बेशक ग्रैंड तो होगी ही और हमारे बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने तो इस शाम को और भी ग्लैमरस और रंगीन बना दिया था। बीते शनिवार को आयोजित अंबानी की एनुअल पार्टी में सारे सितारे जलवा बिखेरते और खूबसूरत पोज़ देते नज़र आएं। इस पार्टी में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, जैकलीन, श्रद्धा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करण  जौहर आदि जैसे नामी बॉलीवुड हस्तियों ने अपने दिलकश अंदाज़ और डिज़ाइनर पोशाकों से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।

आईये आपको बताते है किसने क्या पहना था।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर यानि सबकी चहेती लोलो इस पार्टी में काफी डिसेंट लेकिन स्टाइलिश नज़र आयीं। करिश्मा ने मशहूर फैशन डिज़ाइनर सेंट लॉरेन की वन शोल्डर ऑफ मोनोक्रोम ड्रेस पहनी थी जिसमे वो काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं। ड्रेस से मैच करती ही लोलो ने एक क्लच कैर्री किया था जिसपे पार्टी लिखा था, सुनहरे और ब्लैक रंग का ये क्लच काफी अन-कॉमन लेकिन करिश्मा के ड्रेस के साथ बिलकुल मैच कर रहा था। देखने वालों ने लोलो के इस पार्टी लुक की काफी तारीफ की।

करीना कपूर

अपनी बहन करिश्मा के साथ मैच करने के लिए करीना भी ब्लैक ड्रेस में नज़र आयीं। करीना ने इस खास मौके के लिए डिज़ाइनर आशीष एन सोनी की वन शोल्डर टक्सेडो ड्रेस पहनी थीं। एक बच्चे की माँ बन जाने के बावजूद भी इन्होने बहुत ही कम समय में अपना फिगर शेप में कर लिया जो की वाकई काबीले तारीफ़ है। ब्लैक कलर की ये ड्रेस पहने करीना पार्टी में कहर ढाह रही थी,देखने वालों की नज़रें इनपर आकर थम सी जा रही थी। अपनी लुक से मैच
करते हुए ही करीना ने स्मोकी मेकअप किया था जो उन्हें बहुत शूट कर रहा था।

मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत इस पार्टी में अकेले ही पहुंची थी। मीरा फ़िल्मी सितारों के बीच बहुत ही सिंपल सी ऑउटफिट पहनें नज़र आ रही थी। इन्होनें डिज़ाइनर साक्क्षा और किनी के डिज़ाइन किये हुए टॉप को बेल बॉटम पंत के साथ पहने था। मीरा इस पार्टी में बेहद सिंपल और सबसे अलग नज़र आ रहीं थीं। लोगों की माने तो मीरा को ज्यादा चमक धमक वाले कपडे पसंद नहीं आते और आमतौर पर वो सिंपल रहना ही पसंद करती हैं।

मलाइका अरोड़ा

इस पार्टी में अपनी कमसिन लुक्स की वजह से जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो मलाइका अरोड़ा थीं। मलाइका ने बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी जिसमे वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस नज़र आ रही थी। शीर कैप के साथ इन्होने वेलवेट मिनी शोलडर ऑफ ड्रेस पहना था जो इनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा था।

जाह्न्‍वी और खुशी कपूर

श्री देवी की ये दोनों परियां सबका ध्यान अपने और खीचनें में कामयाब रही, गॉसिप गलियारों की माने तो ये दोनों बहनें सब पे भारी पड़ रही थीं। जहाँ जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई शिमरी गोल्डन मिनी ड्रेस पहनी थी वही ख़ुशी ने भी मनीष का ही डिज़ाइनर क्लॉथ क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना था। लाइमलाइट चुराने में ये दोनों सबसे आगे थीं।

इनके अलावा पार्टी में अर्जुन कपूर, वरुण धवन ,जैकलीन और श्रद्धा कपूर भी किसी से कम नहीं लग रहें थें।

Back to top button