Trending

विवाह में हो रही है देरी? ना हों परेशान, अपनाएं इन वास्तु टिप्स को, जल्द बजेगी शहनाई

शादी हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हालांकि कई लोगों के लिए हमसफ़र चुनना मुश्किल हो जाता है. कई लोगों को देरी से शादी होने के मुद्दों का सामना करना पड़ता है. अगर व्यक्ति शादी में देरी करे तो उसे पारिवारिक तथा सामाजिक दबाव से गुज़रना पड़ता है. यदि आपकी भी शादी में देरी हो रही है और आप जीवनसाथी की तलाश में हैं तो विवाह के लिए वास्तु टिप्स आपके काम आ सकते हैं. शादी में देरी की वजह लोग अक्सर कुंडली दोष को बताते हैं और वास्तु दोष को नज़रंदाज़ कर देते हैं. अच्छा गठबंधन ढूंढने के लिए घर के वास्तु दोष कर खत्म कर देना चाहिए. तो आईये जानते हैं जल्दी शादी होने के लिए कुछ ज़रूरी वास्तु टिप्स.

जल्दी विवाह के लिए वास्तु टिप्स

  • अच्छे गठबंधन के लिए घर में रोज़ दिया या अगरबत्ती जलाएं. इससे घर की नकारात्मकता चली जाती है और वातावरण की सकारात्मक उर्जा में वृद्धि होती है. इसे रोज़ करने पर आंतरिक उर्जा प्रोत्साहित हो जायेगी और व्यक्ति को आंतरिक शक्ति का एहसास होगा.
  • वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनकी शादी में देरी हो रही है उन्हें काले रंग के वस्त्रों से दूर रहना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि काला रंग शनि, राहु और केतु इन तीनों ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो विवाह में परेशानी पैदा करते हैं.
  • घर से दूर रहकर नौकरी या पढ़ाई करने वाले लोगों को जल्दी मनचाहा हमसफ़र पाने के लिए अपने बेड को दरवाज़े के पास लगाना चाहिए.
  • शादी के लिए उत्सुक लोगों को विवाह की बात करने घर आये मेहमान को कुछ इस तरह बैठाना चाहिए ताकि उनका मुख घर की अंदर तरफ रहे. विवाह की बात करने वाले व्यक्तियों का मुंह बाहर की तरफ होने पर बात पक्की होने की संभावना कम हो जाती है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.
  • विवाह की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को सोते समय अपना पैर उत्तर की तरफ और सिर दक्षिण दिशा की तरफ कर के सोना चाहिए.

Back to top button