दिलचस्प
वीडियो में देखें पत्नी के न होने पर एक आज़ाद पति क्या करता है?
स्वतंत्रता दिवस अब निकट ही है और इस बार का स्वतंत्रता दिवस सोमवार को है, जिससे नौकरीपेशा लोगों को तीन दिन का सप्ताहान्त मिल गया है। यह स्वतंत्रता लेकिन कुछ अलग प्रकार की है। हम बात कर रहें है एक पति की पत्नी से स्वतंत्रता के बारे में। (what husband does while his wife away.)
सुनने में ये अजीब होगा लेकिन है मजेदार। इस वीडियो में देखें कैसे एक पति अपनी बीवी के घर पे न होना का जश्न मना रहा है।
बैकग्राउंड में बज रहा गीत ‘मेरी बीवी मायके चली गयी’ अभिनेता जीतेन्द्र की फिल्म ‘अक्लमंद’ का है। लेकिन वीडियो में नाच रहा अधेड़ आदमी जीतेन्द्र से ज्यादा खुश और नियंत्रण से बाहर नज़र आ रहा है।