साप्ताहिक राशिफल: मां लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह 3 राशियों पर बरसेगा धन, कदमों में होगी सफलता
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओं का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
इस सप्ताह आप स्वयं को भावनात्मक रूप से मजबूत करने का प्रयास करें। तय की गई योजना पर करना शुरुआत में कठिन महसूस होगा। मेहनत से परिस्थिति को बदला जा सकता है। परिजनों का सहयोग और स्नेह मिलने से आप स्वयं को बहुत ही खुशकिस्मत समझेंगे। आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है।
प्यार के विषय में : अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा आप अपने प्रेम संबंध के मामलों को आसानी से सुलझा सकते हैं।
करियर के विषय में : बहुत समय से लटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में नरमी महसूस होगी। शरीर में थकान और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके अंदर नई उम्मीद जाग सकती है। अभी तक की गलतियों को ध्यान में रखते हुए जीवन में बदलाव करने की कोशिश करें। मित्रों से मुलाकात आपको अच्छा महसूस कराएगी। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है। आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है।
प्यार के विषय में : यह सप्ताह प्रेम संबंध को सुदृढ़ बनाने के लिए शुभ है एवं जीवन में अनुकूलता लेकर आने वाला सप्ताह है।
करियर के विषय में : सप्ताह करियर और आर्थिक मामलों में शुभ है। आपके विद्या, बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होगी।
हेल्थ के विषय में : सर्वाइकल की समस्या है तो आपकी परेशानी बढने की आशंका है।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप नई मशीनों के बारे में सोच सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके साथ धोखा कर सकता है, इसलिए उनसे आपको सावधान रहना होगा। जीवन की जिन नकारात्मक बातों की वजह से आप खुद को भी नकारात्मक बना रहे हैं, उनका प्रभाव खत्म होगा। भाग्य से सारे कार्य सम्पन्न होने का प्रबल योग बन रहा है। इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है।
प्यार के विषय में : सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में लाभ देने वाला होगा और आपके रिश्ते पहले से बेहतर होंगे।
करियर के विषय में : करियर की दृष्टि से सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके परिश्रम का आपको अच्छा फल मिलेगा।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपको आंखों से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
कुछ बदलावों की शुरुआत इस सप्ताह से हो सकती है। आपकी एक के बाद एक कई काम हाथ आने से व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। रहस्यपूर्ण मामालों की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है। आपको अपने दोस्तों और फैमिली का साथ मिलेगा। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें।
प्यार के विषय में : प्रेमी के साथ कहीं शानदार आउटिंग पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन खराब हो सकता है। आपके साहस और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल सकती है।
हेल्थ के विषय में : अपनी सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आत्म-देखभाल को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
इस सप्ताह कोई ऐसे काम की योजना सामने आ सकती है। जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ सकती है। माता पिता आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे, जिससे आपकी कुछ समस्याएं भी हल होंगी। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। अटका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। यह वेतनभोगी लोगों के लिए एक अच्छा सप्ताह होगा।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव नज़र आएंगे एवं लव लाइफ़ रोमांटिक रहेगी।
करियर के विषय में : व्यापार से जुड़े जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। लेकिन समय के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हेल्थ के विषय में : अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के पोषण के लिए समय निकालें।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
आपके लिए यह सप्ताह आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके सीनियर आपसे प्रसन्न रहेंगे। जो लोग साहित्य से जुड़े हैं, उनकी रचनाओं की हर जगह तारीफ होगी। आपके कई काम एक साथ हाथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी और आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का भी लाभ मिलेगा। आपका बच्चा आप पर प्यार और स्नेह बरसाएगा। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
प्यार के विषय में : अपने पार्टनर से कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। जिसका मुख्य कारण साथी को समय ना देना होगा।
करियर के विषय में : आपको सावधान रहने की जरूरत है, आपकी नौकरी पर भी खतरा मंडरा सकता है।
हेल्थ के विषय में : अपनी शारीरिक और स्वास्थ्य देखभाल पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
इस हफ्ते आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण बातचीत या मुलाकात में आपसे कोई ऐसी बात कही जा सकती है, जिससे आपको बाद में पछताना पड़ेगा। धंधे में विस्तार की नई योजना बना सकेंगे। कार्यस्थल पर सफ़लता प्राप्ति का पूर्ण योग है। पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्यार के विषय में : अपनी लव लाइफ को आप भरपूर इंजॉय करने वाले हैं।
करियर के विषय में : जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनकी इच्छा पूर्ण हो सकती है।
हेल्थ के विषय में : नियमित व्यायाम और व्यायाम करने से आपको अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
निवेश की दृष्टि से सप्ताह शुभ है। राजनीति में तकलीफ रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में हैं लेकिन समय का पूरा सदुपयोग करना आपकी कार्यक्षमता पर निर्भर करता है। अपने परिवार से कुछ मनमुटाव होने की आशंका है। दिया हुआ धन फंस सकता है। व्यावसायिक वाहन लेने के योग है। छात्र पढ़ाई में रुचि खो सकते है। आलस्य छोड़कर काम पर ध्यान दें।
प्यार के विषय में : अपनी लव लाइफ में आपको कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है।
करियर के विषय में : तरक्की में कई तरह की अड़चनें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ दबावों का सामना करना पड़ सकता है।
हेल्थ के विषय में : आपको सर दर्द जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
इस सप्ताह आपको हर कार्य में सफलता मिल जाएगी, आपकी सभी इच्छाएं भी पूरी होंगी। बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा। काम के प्रति आपकी एकाग्रता और कुछ खास लोगों का समर्थन आपके लिए लाभकारी स्थितियां पैदा करेगा। आपके सोचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। कामकाज के मोर्चे पर सप्ताह सकारात्मक रहेगा। आप कार सीखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
प्यार के विषय में : आपका पार्टनर पुरानी बातों को भूलकर फिर से आपके करीब आ सकता है।
करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में मुनाफा होगा। परिस्थितियां आपके अनुकूल दिखाई दे रही हैं।
हेल्थ के विषय में : अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और पर्याप्त आराम शामिल करें।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
पैसों के मामले में सप्ताह खर्चीला रहने वाला है। अनावश्यक खर्च आपका बजट बिगाड़ सकते हैं। वरिष्ठों और सहयोगियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यदि आपके घर में विवाह योग्य कोई सदस्य है तो आज उनके विवाह की चर्चा हो सकती है। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में जीत मिलेगी।
प्यार के विषय में : वैवाहिक जीवन के लिए विशेष सप्ताह है। अपने जीवनसाथी को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
करियर के विषय में : नौकरी में बदलाव के लिए यह सप्ताह शुभ नहीं है।
हेल्थ के विषय में : अपने डेली रूटीन में हेल्दी हेबिट्स को शामिल करें। सेल्फ केयर की ओर ध्यान दें
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह प्रभावशाली लोगों से परिचय होगा। किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब डालने से आपको बचना चाहिए। अगर आप नौकरी करते हैं तो दफ्तर में सहकर्मियों के साथ ज्यादा गप्पेबाजी न करें। बॉस की नजर आप पर बनी रहेगी। वहीं व्यापारियों को जल्दबाजी में निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है। परिवार में खुशहाल वातावरण रहेगा।
प्यार के विषय में : आपके पार्टनर का भरपूर प्यार आपको मिलने वाला है। आपका साथी खुश मिजाज है।
करियर के विषय में : कोई उच्च अधिकारी आपके करियर के लिए नए द्वार खोलेगा।
हेल्थ के विषय में : कुछ बीमारियों में घरेलू नुस्खों का प्रयोग न करें, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क स्थापित करें।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस सप्ताह रुके हुए बिगड़े काम बन जाएंगे। आपको अपने काम के वजह से सराहना मिलेगी। आप किसी चालाकी भरी योजना में फंस सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। भाई बहनों के साथ आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें। आलस्य का त्याग कर कार्यक्षेत्र की तरफ ध्यान देना होगा।
प्यार के विषय में : प्रेम में पड़ने से बचें, वरना जिंदगी बर्बाद हो सकती है।
करियर के विषय में : आपने जो व्यावसायिक संबंध कायम किया था, उसके द्वारा आपको अच्छा व्यावसायिक अवसर मिल सकता है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। वर्क का ओवरलोड आपकी मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।
आपने साप्ताहिक राशिफल 21 अगस्त से 27 अगस्त का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 21 अगस्त से 27 अगस्त का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 21 अगस्त से 27 अगस्त’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।