PM Modi से डरा पाकिस्तान, थिंक टैंक ने कहा पाकिस्तान को घेर रहे हैं मोदी !
भारत और पाकिस्तान के संबंधों में हाल के दिनों में कड़वाहट देखी गई थी। पठानकोट आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच बातचीत बंद है। इधर PM Modi ने जिस तरह से अपनी विदेश नीति को नया आयाम देना शुरू किया है उससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी थिंक टैंक ने इसको देखते हुए चिंता जाहिर की है। इनका मानना है कि पीएम मोदी से पाकिस्तान को खतरा है।
पीएम मोदी को लेकर पाकिस्तान के डिफेंस और स्ट्रैटिजीक स्टैबिलिटी से जुड़े थिंक टैंक ने चिंता जताई है। पाकिस्तानी थिंक टैंक्स की तरफ से कहा गया है कि भारत लगातार पाकिस्तान को घेर रहा है। प्रसासन के स्तर पर भी पाकिस्तान पिछड़ रहा है। कायदे आजम यूनिवर्सिटी के डॉ जफर नवाज ने कहा है कि PM Modi की सऊदी अरब, ईरान, यूएई, अफगानिस्तान और आने वाले वक्त में अमेरिका और कतर की यात्रा से उनकी प्राथमिकता को समझा जा सकता है।