शाहिद कपूर ने प्राइवेट में मनाया वाइफ़ मीरा का बर्थडे! घर के लोग ही हुए शामिल, देखें पिक्स..
शाहिद कपूर बिज़ी होने के बावजूद अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. उनको और मीरा को अक्सर साथ देखा जाता है. इन दिनों वह फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. बिज़ी शेड्यूल के होते हुए भी उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी मीशा का जन्मदिन बहुत धूम-धाम से मनाया. उनकी बेटी की यह बर्थडे पार्टी किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन पर सेलिब्रेट की गयी थी. बेटी मीशा के बाद शाहिद कपूर अपनी वाइफ़ मीरा का जन्मदिन मनाते नज़र आये.
बेटी मीशा और शाहिद ने मिलकर काटा केक :
इस बार मीरा का बर्थडे केक उनकी बेटी मीशा और शाहिद ने एक साथ मिलकर काटा है. मीरा ने ब्लैक कलर की एक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थीं. बर्थडे के इस खुबसूरत पल को शाहिद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां अक्सर किसी भी सेलिब्रेशन को प्राइवेट में करना पसंद करती है. उनकी पार्टिओं में कुछ चुनिंदा लोग ही आते हैं. मीरा का भी यह बर्थडे सेलिब्रेशन काफी प्राइवेट रहा. इस पार्टी में मीरा और शाहिद की फैमिली ही शामिल हुई.
एक बार किसी इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया था कि उनका सारा समय मीशा के साथ ही बीत जाता है. उन्होंने कहा कि “मेरी कोशिश हमेशा मीशा को एंटरटेन करने की होती है. मैं ज़्यादातर अपने घुटनों पर ही रहता हूं”. उन्होंने आगे कहा कि “मीशा के आने के बाद मैं बहुत बेवकूफी भरी हरकतें करने लगा हूं. मैं चाहता हूं की उसका ध्यान हर वक़्त मेरी तरफ रहे”.
हम आपको बता दें कि शाहिद और मीरा साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. जब मीरा प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने एक सोशल इवेंट पर अपने मां बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि “मैं अपनी लाइफ के इस फेज़ को बहुत एन्जॉय कर रही हूं. मुझे लगता है कि माता-पिता बनना बेहद पूर्ण है. इस मंच पर हम सभी इस पर सहमत हो सकते हैं”.