बॉलीवुड में नहीं चला इस हीरो का जादू,फिर भी है बेशुमार दौलत का मालिक, जानें क्या करते हैं काम
एक्टिंग की दुनिया में कलाकार हीरो बनने का सपना लिए आते हैं। हालांकि कई विलन तो कई सपोर्टिंग रोल में ही सिमट कर रह जाते हैं। एक ऐसा ही कलाकार कई फिल्मों में नजर आया लेकिन उसे वह पहचान हासिल नहीं हुई जिसका वह हकदार था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया का रास्ता ही बदल लिया और वर्तमान में वह करोड़ों की कमाई करता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सलमान खान के जीजा और मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बारे में। आज हम आपको बताएंगे अतुल अग्निहोत्री के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..
इस एक्ट्रेस के कहने पर की फ़िल्में
8 जुलाई 1970 को अभिनेता रोहित अग्निहोत्री के घर जन्मे अतुल अग्निहोत्री ने बहुत छोटी सी उम्र में अपने पिता को खो दिया था। ऐसे में जल्द ही उनके कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी। इसी बीच अतुल अग्निहोत्री की बुआ और जानी-मानी एक्ट्रेस रती अग्निहोत्री ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए कहा। अपनी बुआ को काम करते देख अतुल अग्निहोत्री भी इंडस्ट्री की ओर बढ़े और उन्हें मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री की फिल्म में काम करने का मौका मिला।
इसके बाद धीरे-धीरे अतुल अग्निहोत्री को काम मिलने लगा और वह कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने अपने करियर में ‘आंसू भरे अंगारे’, ‘यशवंत’, ‘क्रांतिवीर’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘होते होते प्यार हो गया’, ‘चाची 420’, ‘जानी दुश्मन’, ‘आतीश’, ‘जीवन युद्ध है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘नाराज’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालाँकि इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद भी अतुल को पहचान हासिल नहीं हुई जो उन्हें चाहिए थी। ऐसे में अतुल अग्निहोत्री ने अपने काम करने का तरीका बदल डाला। दरअसल उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने लगे।
ऐसे जुड़ा खान परिवार संग रिश्ता
बता दें, इसी बीच अतुल अग्निहोत्री का रिश्ता खान परिवार के साथ जुड़ गया। दरअसल अतुल अग्निहोत्री की शादी सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ हुई है। बता दें अतुल और अलवीरा फिल्म ‘जागृति’ के सेट पर एक दूजे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद इन्होंने शादी रचाने का फैसला कर लिया।
ये भी कहा जाता है कि, अलवीरा के प्यार में पड़ने के बाद अतुल अग्निहोत्री सलमान खान से डरने लगे थे। दरअसल अतुल को डर था कि शायद सलमान खान का परिवार अलवीरा के साथ शादी के लिए तैयार न हों। हालांकि जब सलमान और उनके पिता सलीम खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने बहुत ही नार्मल तरीके से रिएक्ट किया और दोनों के प्रति अपनी खुशी जताई थी। इसके बाद साल 1995 में इन दोनों की शादी हो गई।
ऐसे में अतुल अग्निहोत्री को सलमान खान का बखूबी साथ मिला और उनके निर्देशन में भी काफी फायदा हुआ। दरअसल उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ निर्देशित की लेकिन यह कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हेलो’ का निर्देशन किया लेकिन यह फिल्म भी नहीं चल पाई।
इसके बाद उन्होंने ‘बॉडीगार्ड’ बनाई जो अच्छी खासी चल गई। इसके बाद उन्होंने ‘ओ तेरी’, ‘भारत’ जैसी फिल्मों से अच्छा खासा मुनाफा कमाया। बता दे अतुल अग्निहोत्री डायरेक्टर की दुनिया में काफी मशहूर हो चुके हैं और वह अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। रिपोर्ट की माने तो अतुल आज के समय में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय करीब 8 मिलियन डॉलर है।