सास ने जिंदगी में कभी नहीं किया था मेकअप, बहू ने मेकओवर कर बदल दी सूरत, देखकर नाचने लगे ससुर–Video
सास और बहू की आपस में अक्सर बहुत कम बनती है। इनके बीच सोच और विचारों को लेकर मतभेद होते रहते हैं। यही चीज इनकी लड़ाई का कारण भी बनती है। उदाहरण के लिए बहू को टिप टॉप से और फुल मेकअप में रहना पसंद होता है। वहीं दूसरी ओर सास बिना मेकअप के और सादगी से रहना पसंद करती है। लेकिन क्या होगा जब आपकी बहू ही एक मेकअप आर्टिस्ट निकल जाए?
बहू ने पहली बार किया सास का मेकअप
एक सास के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। उसने जिंदगी में कभी मेकअप नहीं किया था। फिर उसके घर एक ऐसी बहू आ गई जो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है। एक दिन इस बहू ने अपनी सास का फुल मेकओवर करने की ठान ली। बस फिर क्या था उसने अपनी सास का ऐसा मेकअप किया कि वह पूरी तरह बदल गई। वह पहले से ज्यादा सुंदर दिखने लगी। उन्हें पहचाना भी मुश्किल हो गया। अपने इस नए लुक को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दिलचस्प बात ये रही कि जब ससुर ने अपनी बीवी को मेकओवर के बाद देखा तो वह खुशी से नाचने लगा। उन्हें अपनी पत्नी का न्यू लुक बड़ा पसंद आया। उनकी इस खुशी को देखकर पत्नी भी बड़ी सी स्माइल देने लगी। कुल मिलाकर बहू का अपनी सास का मेकअप करना सफल रहा। अब सास बहू की यह जुगलबंदी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
लोगों को पसंद आई सास बहू की जुगलबंदी
इस वीडियो को शिवानी चौधरी नाम की यूजर ने साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा “मेरी सासु मां ने कभी मेकअप नहीं किया था. इसलिए मैंने तय किया कि उनका मेकओवर करूं।” इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बहू हो तो ऐसी। अपनी सास के चेहरे पर मुस्कान ले आई” एक महिला यूजर बोली “आप बहुत लकी हैं जो आपकी सास मेकअप को रेडी हो गई। मेरी सास ने तो ताने मार मारकर मेरा ही मेकअप छुड़वा दिया।”
इसी तरह और भी कई लोग उसे इंटरनेट पर मौजूद सबसे खूबसूरत वीडियो बताने लगे। लोगों ने कहा कि हर सास बहू में ऐसा प्रेम हो और वह हर एक्टिविटी ऐसे ही साथ करे तो किसी घर में झगड़े न हो। सभी दूर शांति रहे। सास और बहू घर में जब मिलकर रहती है तो पूरे परिवार में शांति का माहौल भी रहता है। कोई टेंशन में नहीं रहता है। तो चलिए फटाफट ये वीडियो देख लीजिए।
View this post on Instagram
वैसे क्या आपने कभी अपनी सास का मेकअप किया है? या बतौर सास आप बहू से अपना मेकअप करवाती हैं?