राशिफल
अगर आपको भी आते हैं ये सपने, तो समझ जाएं बजने वाली है शहनाई
शादी का सपना हर किसी के दिल में पलता है. हर युवा यह जानना चाहता है कि उसका जीवनसाथी कौन होगा, कैसा होगा? उसके साथी का व्यवहार कैसा होगा? जिसे आप चाहते हैं वह आपका जीवनसाथी बनेगा भी या नही? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब देना मुश्किल है. पर कुछ ऐसे सपने ज़रूर होते हैं जो हमें संकेत दे जाते हैं कि हमारी शादी जिससे होगी वह कैसा होगा. तो आईये जानते हैं इन सपनों के बारे में.
ये सपने देतें हैं शादी के संकेत :
- सपने में अगर आप खुद को खुश होकर नाचते हुए देखें, तो आपका शीघ्र ही विवाह होगा. दांपत्य जीवन भी सुखमय होगा.
- सपने में अगर आप शहद का सेवन करते हैं तो मतलब शीघ्र ही आपका विवाह संपन्न होने वाला है.
- स्वप्न में सुंदर वस्त्र पहने लड़की को देखने पर सुंदर एवं सुशील पत्नी प्राप्त होती है.
- स्वप्न में अगर आपको सोने के आभूषण उपहार के तौर पर मिले, तो उस व्यक्ति का विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है.
- सपने में घूमना शुभ होता है. जैसा जीवनसाथी चाहिए वैसा ही हमसफ़र मिलता है.
- सपने में खुद को नाव पर बैठे हुए देखने पर दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है.
- स्वप्न में किसी सुरंग में से गुज़रने पर आपके दांपत्य जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. ध्यान रखें.
- पुरुष सपने में अगर अपनी दाढ़ी बनाता है या किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दांपत्य जीवन की सभी कठिनाइयां समाप्त हो जाती हैं.
- सपने में इंद्रधनुष देखना शुभ होता है. जीवन में विवाह संबंधी अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं. यह शीघ्र शादी का भी संकेत है. लहराते मोरपंख भी आपको जल्दी शादी की सूचना देते हैं.
- सपने में रंग-बिरंगे कपड़े आसमान में लहराते देखने का मतलब आपका आपके मनपसंद साथी से विवाह होने वाला है. व्यक्ति के लव मैरिज की संभावनाएं अधिक होती हैं.