राजनीति
रिहाई पर भावुक हुए दयाशंकर, पहले बिटिया से मिलूंगा, मयवाती के बारे में कहा ये
निलंबित बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह जेल से बाहर आ गए हैं। मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में उन्हे कल जमानत मिली थी। रविवार सुबह मऊ जेल से रिहा हुए। जेल से बाहर आने के बाद दयाशंकर सिंह काफी भावुक दिखाई दिए। उन्होने कहा कि वो सबसे पहले अपनी बिटिया से मिलेंगे। जो मानसिक तौर पर काफी परेशान है।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि वो सबसे पहले अपनी बीमार पत्नी और बेटी से मिलेंगे। उसके बाद राजनीतिक बात करेंगे। शनिवार को दयाशंकर सिंह की जमानत की खबर मिलने के बाद से ही उनके समर्थक मऊ जेल के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। उम्मीद थी कि देर रात तक रिहाई हो जाएगी। लेकिन रिहाई नहीं होने के बाद कई समर्थकों ने जेल के बाहर ही रात गुजार दी। सुबह जेल से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने नसीमुद्दीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।