अनिल कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते की सच्चाई जानकर रोने लगे थे बोनी कपूर, अनिल ने खुद बताया था सच
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया है. 80 के दशक की शुरुआत में अनिल ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे और अब तक 40 सालों के बाद भी वे फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. अनिल कपूर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दी है.
80 और 90 के दशक में अनिल कपूर की गिनती सुपरस्टार्स में होती थी. इस दौरान उनकी जोड़ी कई बेहतरीन और खूबसूरत हसीनाओं के साथ जमी. माधुरी दीक्षित के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब रोमांस किया. तो वहीं हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहलाई श्रीदेवी संग भी उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी फ़िल्मी दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में शामिल है. पहले अनिल और श्रीदेवी का रिश्ता सह कलाकार तक सीमित था. लेकिन बाद में दोनों एक ख़ास रिश्ते में जुड़ गए थे.
दरअसल बात यह है कि श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई और मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी. बोनी ने साल 1996
में अपनी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर से तलाक ले लिया था और इसी साल उन्होंने श्रीदेवी से शादी कर ली थी. इस तरह अब अनिल और श्रीदेवी देवर भाभी बन चुके थे.
भाभी के तौर पर तो अनिल श्रीदेवी का खूब सम्मान करते ही थे वहीं वे अपनी भाभी के पैर भी छूते थे. अनिल कपूर अपनी भाभी श्रीदेवी का इतना सम्मान क्यों करते थे और उनके पैर क्यों छूते थे इसके बारे में खुद अनिल ने एक अवॉर्ड शो के दौरान बताया था. उनकी बात सुनकर बोनी कपूर भी रोने लगे थे.
श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है. फरवरी 2018 में महज 54 साल की अल्पायु में उनका दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. श्रीदेवी के निधन के बाद अनिल कपूर ने IIFA अवार्ड नाइट के मंच पर श्रीदेवी को याद किया था. दरअसल तब श्रीदेवी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था. अवॉर्ड लेने मंच पर बोनी कपूर आए थे. मंच पर अनिल और बोनी के साथ अर्जुन कपूर भी मौजूद थे.
IIFA अवार्ड नाइट के मंच पर अनिल कपूर ने कहा था कि, ”मैं जब भी श्रीदेवी से मिलता था, उनके पैर पड़ता था. वो हंसती थी, कहती थीं अनिल जी क्या कर रहे हैं ? मेरे पांव क्यों पड़ रहे हैं ? और मैं कहता था कि मैं जब झुककर आपके पैर छूता हूं तो आपका थोड़ा टैलेंट कहीं न कहीं मुझमें आ जाएगा और ये मैं अपने दिल से कहता था”. अनिल की ये बातें सुनकर बोनी मंच पर ही रोने लगे थे.