27 साल की बेटी है पिता है ‘भाभी जी घर..’ के विभूति, 28 साल पहले की थी शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) एक बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक है. यह हास्य पर आधारित धारावाहिक लोगों को खूब पसंद आता है. इस धारावाहिक को हर उम्र वर्ग के लोग देखना पसंद करते हैं. इसका हर एक किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय है.
‘भाभी जी घर पर है’ में अहम रोल अभिनेता आसिफ शेख भी निभाते हैं. बता दें कि विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का असली नाम आसिफ शेख है. आसिफ शेख एक जाना-माना नाम हैं. टीवी धारावाहिकों के अलावा वे हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुके हैं.
आसिफ शेख का जन्म 11 नवंबर 1964 को दिल्ली में हुआ था. चाहे आज उन्हें लोग भाभी जी घर पर है के विभूति नारायण मिश्रा के रूप में जानते हो हालांकि उनके अभिनय करियर की शुरुआत आज से 37 साल पहले हो चुकी थी. उन्हें सबसे पहले छोटे पर्दे पर शो ‘हम लोग’ में देखा गया था. यह शो दूरदर्शन पर आता था.
आसिफ शेख ने इसके बाद और भी कई टीवी धारावाहिकों में काम किया और वे फिल्मों में भी देखने को मिले हैं. उन्होंने ‘यस बॉस’ नाम के धारावाहिक में भी काम किया. वहीं वे बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता भी काम कर चुके हैं. साल 1991 में आई फिल्म ‘यारा दिलदारा’ में उन्होंने लीड रोल निभाया था.
इसके बाद भी वे हिंदी सिनेमा की कुछ एक फिल्मों में नजर आए. आपको यह भी बता दें कि आसिफ ने काजोल, ममता कुलकर्णी, शाहरुख़ खान और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ में भी काम किया था. साल 1995 में आई इस फिल्म में वे सूरज सिंह के किरदार में थे. आख़िरी बार बड़े पर्दे पर उन्हें साल 2019 में आई कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में देखा गया था.
One Movie ..too many characters and Many Memories. #KaranArjun pic.twitter.com/DYY8hiOV9O
— Aasif Sheikh (@iaasifsheikh) May 11, 2020
बात अब आसिफ के निजी जीवन की करें तो 58 वर्षीय आसिफ की पत्नी का नाम जेबा शेख है. दोनों की शादी को 28 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं.
=
आसिफ 58 साल के हो चुके है हालांकि फिर भी उनकी उम्र इतनी नजर नहीं आती है. उन्होंने खुद को इतना फिट और मेंटेन रखा है. बात उनकी पत्नी की करें तो जेबा शेख भी काफी खूबसूरत है.
आसिफ की पत्नी गृहिणी है. वे अपना पूरा समय अपने परिवार, पति और बच्चों को ही देती है. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने थे. कपल की एक बेटी मरियम शेख और एक बेटा है.
27 साल की बेटी, बटे की उम्र 24 साल
आपको यह जानकर एक पल के लिए तो विश्वास करना भी मुश्किल हो जाएगा कि आसिफ की 27 साल की बेटी है. वहीं उनके बेटे की उम्र 24 साल है. वैसे आसिफ और जेबा की शादी को भी 28 साल पूरे हो चुके हैं.
‘भाभी जी घर पर है’ से मिली ख़ास पहचान
आसिफ शेख ने कई धारावाहिको और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें ख़ास और असली पहचान ‘भाभी जी घर पर है’ से ही मिली. इसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी. अब भी आसिफ इसका हिस्सा है.