राजनीति
Modi सरकार ने वो कर दिखाया जो आजाद भारत में अब तक कोई नहीं कर पाया !
प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार आने दो, देश के अच्छे दिन आ जाएेंगे. सरकार का आकार, साकार होने के बाद विरोधी जहां अच्छे दिनों का इंतजार ही कर रहे है तो वहीं सरकार ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया. जो वाकई इस बात का प्रमाण है कि देश में अच्छे दिन आ रहे है. अगर कोशिश की जाए तो देश वाकई रौशनी में जगमगा सकता है.
आजादी के करीब 7 दशक बीत जाने के बाद, आज भी हिंदुस्तान बुनियादी समस्याओं और जरूरतों से जूझ रहा है. जिसमे से एक प्रमुख जरूरत है, बिजली. तमाम साधन और संसाधन जुटाने के बाद भी हम उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं, कि पूरे देश को बिजली की सुविधा मुहैया करवा पाए. या फिर जहां तक बिजली पहुंच चुकी है. वहां भी आपूर्ति 24 घंटे की हो जाए.