फोर्ब्स ने जारी की बॉलीवुड की सैलरी स्लिप, जानिए अपने चहतें फिल्मी सितारों की सालाना कमाई
हर महीने की पहली तारिख नौकरीपेशा लोगों कि लिए बेहद खास बन जाती है और हो भी क्यों ना ..आखिर इसी दिन तो उसे महीने भर किए गए काम का मेहनताना सैलरी के रूप में जो मिलता है। सैलरी हर किसी के लिए उतनी ही माएने रखती है चाहें वो आईटी कम्पनियों में लाखों की पैकेज पर काम करने वालें हों या फिर किसी मिल में काम करने वाला मजदूर हो। आम आदमी की सैलरी के बारें में तो सब जानते और सुनते हैं पर क्या आप ये जानते हैं आपके चहेते फिल्म स्टार कितना कमाते हैं अगर नही जानते हैं तो पहली तारिख के मौके पर ये भी जान लीजिए …. आइए आपको बताते हैं कि कमाई के मामले में बॉलीवुड का कौन सा सितारा किस पायदान पर है और किसकी कितनी सालाना कमाई है।
हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन की 2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले शीर्ष 10 बॉलीवुड कलाकारों की सूची सामने आई है जिसमें सिर्फ 2 अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अपनी जगह बना सकी हैं।ये सूची कुछ इस तरह है..
1 शाहरुख खान
2016 से 2017 के दौरान जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं जिनकी सालाना कमाई 242 करोड़ रुपये है..पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद शाहरुख कमाई के मामले में पहले नंबर पर हैं।
2-सलमान खान
शाहरुख से थोड़ा पीछे सलमान खान हैं जिनकी सालाना कमाई 236 करोड़ रुपये है।
3-अक्षय कुमार
तीसरे नंबर पर हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार जिनकी सालाना कमाई रही करीब 223 करोड़ रुपये, अक्षय ने पिछले कुछ वक्त में लगातार हिट फिल्में दी हैं और वो विज्ञापनदातओं की भी पसंद बन गए हैं।
4-आमिर खान
‘दंगल’ की अभूतपूर्व सफलता के साथ आमिर चौथे नंबर पर हैं फोर्ब्स के मुताबिक 2016-2017 में आमिर की कुल कमाई करीब 79 करोड़ रुपये रही है।
5-ऋतिक रोशन
बॉलीवुड को साल की पहली हिट फिल्म ‘काबिल’ देने वाले ऋतिक रोशन पांचवें नंबर पर हैं.ऋतिक रोशन ने इस साल कुल 73 करोड़ रुपये के आसपास कमाए।
6-दीपिका पादुकोण
करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छठे नंबर पर हैं ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण।
7-रणवीर सिंह
‘बेफिक्रे’ फ्लॉप होने के बावजूद ब्रांड एंडोर्समेंट की मदद से रणवीर सातवें नंबर पर हैं रणवीर सिंह, रणवीर ने इस साल करीब 64 करोड़ रुपये कमाए।
8-प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा कमाई के मामले में 8वें नंबर पर है. प्रियंका ने 2016-2017 के दौरान करीब 64 करोड़ रुपये की कमाई की।
9-अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक अमिताभ की सालाना कमाई करीब 58 करोड़ रुपये है।
10-रणबीर कपूर
आखिरी पायदान पर हैं रणबीर कपूर जिन्होंने साल 2016-2017 के दौरान करीब 54 करोड़ रुपये की कमाई की है।