अर्जुन कपूर के साथ प्रेग्नेंट हुई मलाइका अरोरा? एक्टर ने बताई होने वाले बच्चे की सच्चाई
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोरा हमेशा अपने रिश्ते से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दोनों जितने अपने काम से चर्चा में नहीं रहते है उससे अधिक यह जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है. दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा मे अक्सर चर्चा में रहती है.
अर्जुन और मलाइका के रिश्ते पर अक्सर बातें होती है. कई बार दोनों के रिश्ते को लेकर अजीब तरह की अफवाह भी उड़ती है. मलाइका और खुद को लेकर आने वाली गलत खबरों पर अर्जुन कपूर कड़ी प्रतिक्रिया देते है. एक बार फिर से अभिनेता ने कुछ ऐसा ही किया है.
सोशल मीडिया पर हाल ही में मलाइका अरोरा की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई. इन खबरों के बारे में जब अर्जुन को पता चला तो वे आगबबूला हो गए. इस तरह की खबरें फैलाने वालों पर अभिनेता ने जमकर भड़ास निकाली. मलाइका की प्रेग्नेंसी के ख़बरें महज अफवाह है.
अर्जुन कपूर ने गलत खबर पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट की है. उन्होंने एक आर्टिकल का स्क्रीन शॉट साझा किया था और साथ में लिखा था कि, ”इस तरह की खबरें इनसेंसिटिव और अनएथिकल है. आप सबसे नीचे चले गए हैं.
हमारे बारे में लगातार ऐसी खबर चल रही है, क्योंकि ऐसे फेक गॉसिप आर्टिकल्स को हम लगातार इग्नोर कर रहे हैं लेकिन ऐसे आर्टिकल्स मीडिया में फैल जाते हैं और सच बन जाते हैं. यह ठीक नहीं है. हमारे निजी जीवन के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत मत करो”.
2017 से चल रही है मलाइका-अर्जुन की डेटिंग
मलाइका और अर्जुन को साथ में एक अच्छा खासा समय हो गया है. दोनों कलाकार एक दूजे को पांच साल से डेट कर रहे हैं. साल 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था और उसके बाद से वे अर्जुन को डेट कर रही हैं. हालांकि कहा यह भी जाता है कि अर्जुन के कारण ही मलाइका और अरबाज का तलाक हुआ था.
दोनों के बीच उम्र में 12 साल का अंतर
मलाइका और अर्जुन एक दूजे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों का प्रेम जगजाहिर है. कपल के बीच उम्र में 12 साल का अंतर है. इसके बावजूद दोनों की केमिस्ट्री गजब की है. अर्जुन 37 साल के है तो वहीं मलाइका की उम्र 49 साल हैं. मलाइका अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं.
फैंस को बेसब्री से अर्जुन-मलाइका की शादी का इंतजार
अर्जुन और मलाइका के फैंस को अब दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. फैंस को उम्मीद है कि पांच साल की लंबी डेटिंग के बाद अब आखिरकार दोनों कलाकार शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अब तक दोनों की शादी की खबरें कई बार चुकी है. दोनों भी शादी की ओर इशारा कर चुके हैं हालांकि अब देखना होगा कि कब दोनों के विवाह की शुभ घड़ी आती है.