अक्षय के डुप्लीकेट को देखकर नोरा फतेही ने कहा- दिमाग खराब हो गया, लोग बोले- हेरा फेरी तुम कर लो
हिंदी सिनेमा के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी कि अक्षय कुमार अक्सर फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड में 31 सालों से काम कर रहे हैं. तीन दशक से अक्षय कुमार का बॉलीवुड पर राज है. अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी.
अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी ‘सौगंध’. हालांकि फिल्म असफल रही थी लेकिन अक्षय ने इसके बाद 90 के दशक में कई बेहतरीन फ़िल्में दी. तब से लेकर अब तक उनका जलवा जारी है. अब भी 5 साल की उम्र म अक्षय फ़िल्मी दुनिया में बतौर मुख्य अभिनेता काम कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने अपने काम से देश दुनिया में ख़ास और बड़ी पहचान बनाई है. अक्षय कुमार को चाहने वाले करोड़ों की संख्या में है. अक्षय कुमार को उनके कई फैंस फॉलो करते हैं. वे अक्षय की तरह कपड़े पहनते हैं, उनकी तरह चलते हैं, उनकी तरह बोलते हैं. अक्षय कुमार के कई हमशक्ल भी है. हालांकि इनमें सबसे चर्चित है विकल्प मेहता.
विकल्प मेहता को पहली नजर में देखने पर आप यही कहेंगे कि वे अक्षय कुमार ही है. विकल्प हूबहू अक्षय की तरह ही नजर आते हैं. उनकी शक्ल सूरत, चलने का स्टाइल और बोलने का अंदाज एवं उनकी आवाज भी अक्षय की तरह ही है. हाल ही में विकल्प मेहता को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया था.
विकल्प मेहता एक जाना-माना नामा बन चुके हैं. हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में अभिनेता आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत और नोरा फतेही पहुंचे थे. बता दें कि सभी कलाकार अपनी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए आए थे. तब शो में सभी का मनोरंजन करने के लिए विकल्प मेहता भी नजर आए.
विकल्प मेहता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे अक्षय कुमार की गजब की मिमिक्री कर रहे हैं. उन्हें देखकर नोरा फतेही हैरान हो जाती है.
View this post on Instagram
बता दें कि यह वीडियो खुद विकल्प ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. इसमें वे अक्षय की नकल करते हुए देखें जा सकते हैं.
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा करते हुए विकल्प मेहता ने लिखा है कि, ”नोरा जी मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं लेकिन”. वीडियो की शुरुआत में विकल्प को बोलते देख नोरा हैरान रह जाती है और कहती है कि, ‘वह बिल्कुल अक्षय कुमार की तरह बोल रहे हैं. फिर विकल्प नोरा फतेही को अक्षय कुमार की आवाज में शुक्रिया कहते हैं. फिर नोरा मुस्कुराते हुए कहती है कि, ”दिमाग खराब हो गया है मेरा”.
View this post on Instagram
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने ‘सुपर्ब” लिखा है. एक यूजर ने लिखा है कि, ”हेरा फेरी तुम कर लो भाई”. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ”पर जिस दिन अक्षय आएगा उस दिन मजा आएगा”.