जहीर-सागरिका की शादी के 5 साल, क्रिकेटर की फैमिली ने यह फिल्म देखने के बाद मंजूर किया था रिश्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी लहराती हुई गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर देते थे. जहीर खान साल 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस विश्वकप में जहीर ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा भी वे कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं.
जहीर खान भारत के एक लोकप्रिय और सफल तेज गेंदबाज रहे हैं. वे सालों पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. जहीर IPL में मुंबई इंडियंस टीम में नजर आते रहते हैं. वे यहां मेंटर की भूमिका में देखने को मिलते हैं. बता दें कि जहीर अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं.
44 वर्षीय जहीर खान ने अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. 23 नवंबर को जहीर और सागरिका की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर सागरिका ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पट पोस्ट की है.
सागरिका ने इंस्टाग्राम पर छह तस्वीरें साझा की है. इन सभी तस्वीरों में सागरिका और जहीर देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सागरिका ने लिखा है कि, ”सबसे अच्छे आदमी के लिए मैं जानती हूं कि मैं किसे अपना बुलाने के लिए भाग्यशाली हूं. हैप्पी एनिवर्सरी जैक. तुमसे बहुत प्यार करती हूं”.
सागरिका और जहीर की ये कुछ अनदेखी तस्वीरें है. सोशल मीडिया पर इन्हें काफी पसंद किया जा रहा हैं. फैन तो इन पर कमेंट्स कर ही रहे हैं वहीं बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी इन पर कमेंट्स किए हैं.
जहीर और सागरिका की मुलाकात भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता अंगद बेदी के जरिए हुई थी. अंगद दोनों को करीब से जानते हैं. पहली मुलाकात में ही जहीर को सागरिका पसंद आ गई थी.
आगे जाकर जहीर और सागरिका के बीच बातचीत शुरू हो गई और दोनों मिलने लगे. दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि शादी में दोनों का धर्म अड़चन बना. दोनों अलग-अलग धर्मों से थे. लेकिन दोनों ने जैसे-तैसे अपने परिवार वालों को मना लिया था.
सागरिका का परिवार तो जल्द मान गया था लेकिन जहीर का परिवार एक अभिनेत्री को अपने परिवार की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन जहीर अपनी जिद्द पर अड़े रहे और उनकी जिद्द पूरी हो गई. गौरतलब है कि सागरिका की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ देखने के बाद जहीर के परिवार ने शादी के लिए हामी भरी थी. फिर कपल ने 23 नवंबर 2017 को ब्याह रचा लिया.