अजय देवगन ने फैंस को दी एक और बड़ी खुशखबरी, ‘दृश्यम 2’ की धांसू कमाई के बीच कर दिया बड़ा ऐलान
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन इन दिनों सिनेमाघरों में फैंस का दिल जीत रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दृश्यम को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था और उसी तरह का प्यार दृश्यम 2 को भी मिल रहा है.
अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई है. रिलीज के पहले से ही फिल्म चर्चा में बनी थी. ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब सिनेमाघरों में फिल्म भी खूब सराही जा रही है. इसी बीच अजय ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है.
बता दें कि दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ अहम रोल में तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन है. अजय के साथ ही इन सभी कलाकारों के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म सुपरहिट होने के कगार पर बढ़ चुकी है. इसी बीच अजय ने अपने तमाम फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है.
अजय की आगामी फिल्म ‘भोला’, इस दिन आ रहा है टीजर
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की भी लंबे समय से चर्चा हो रही है. अजय इस फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बता दिया है कि आखिर कब उनकी इस आगामी फिल्म का टीजर आ रहा है. यह फिल्म साउथ की एक फिल्म का हिंदी रीमेक है. इसका टीजर मंगलवार, 22 नवंबर को जारी होने वाला है.
सोमवार सुबह अजय ने दी गुड न्यूज
KAUN HAI WOH?
An unstoppable force is coming!#BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D#Tabu @ADFFilms pic.twitter.com/sXTiKnzlTJ— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 21, 2022
अजय देवगन ने सोमवार, 21 नवंबर को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. साथ में अभिनेता ने लिखा कि, ”कौन है वो ? एक अजेय बल आ रहा है ! भोला का टीजर कल आ रहा है”. अजय द्वारा साझा किए गए 45 सेकेंड के वीडियो को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए है. फैंस को बेसब्री से टीजर का इंतजार है.
फिर जमेगी अजय-तब्बू की जोड़ी
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बड़े पर्दे पर इन दिनों ‘दृश्यम 2’ में नजर आ रही है. वहीं ‘भोला’ में भी दोनों कलाकारों की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को देखने को मिलेगी. तब्बू और अजय की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा पसंद की गई. दोनों एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त है और अब तक दोनों आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अजय ही है ‘भोला’ के निर्देशक
अजय देवगन ‘भोला’ में न सिर्फ अहम किरदार निभा रहे हैं बल्कि वे ही इस फिल्म के निर्देशक भी है. 3डी में रिलीज होने वाली यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दृश्यम 2 ने तीन दिन में निकाल लिया बजट, कमाई 64 करोड़ के पार
बात अब दृश्यम 2 के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने तीन दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म का बजट 50 करोड़ है और फिल्म के एकमाई तीन दनों में ही 64 रोड के पार हो गई. पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 21.59 करोड़ रूपये और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.