Video: गोविंदा का डांस देख मंत्रमुग्ध हो गया हर कोई, अर्जुन-रणवीर ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा ही अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर से वे चर्चा में हैं. अपने सीनियर्स को मान सम्मान और प्यार देना रणवीर सिंह बखूबी जानते हैं. हाल ही में रणवीर अपने सबसे पसंदीदा अभिनेता से मिले और उन्हें देखते ही उनके पैरों में गिर गए.
बता दें कि रणवीर सिंह गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं और गोविंदा को डांस करता देख रणवीर ने उन्हें साष्टांग दंडवत प्रणाम किया. यह कारनामा न केवल रणवीर ने किया बल्कि अर्जुन कपूर और मनीष पॉल ने भी ऐसा ही किया. वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गोविंदा के पैर छूए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में गोविंदा, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, मनीष पॉल, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर आदि देखने को मिल रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते है कि गोविंदा स्टेज पर डांस कर रहे हैं. उनका डांस खत्म होने के बाद स्टेज पर भागते हुए रणवीर सिंह, मनीष पॉल और अर्जुन कपूर आ जाए हैं. तीनों गोविंदा को स्टेज पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करते हैं. वहीं फिर आयुष्मान खुराना भी आते हैं और वे गोविंदा के पैर छू लेते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट’ का है. इसमें गोविंदा ने ‘नाचो सारे’ पर डांस किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, ”गोविंदा आप इंडस्ट्री के सबसे अच्छे हो और हीरा हो”. एक ने लिखा कि, ”यह आश्चर्यजनक है”. आगे एक ने लिखा कि, ”आई लव गोविंदा”. एक ने कमेंट किया कि, ”बहुत सम्मान यार वह इसके हकदार हैं”. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”वे सभी खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं”.
पहले भी गोविंदा के पैर छू चुके हैं रणवीर
रणवीर सिंह बता चुके है कि वे गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं. गोविंदा को वे काफी पसंद करते हैं. एक बार गोविंदा रणवीर के शो ‘द बिग पिक्चर’ में आए थे तब भी रणवीर ने गोविंदा के पैर छू लिए थे. वहीं शो पर दोनों ने मिलकर खूब मस्ती मजाक किया था.
रणवीर ने हेमा मालिनी संग की वॉक
View this post on Instagram
‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट’ में कई सितारों ने शिकरत की. इसमें दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी भी पहुंची थीं. इस दौरान रणवीर ने हेमा मालिनी का हाथ पकड़कर उनके साथ वॉक की. हेमा मालिनी का हाथ पकड़कर चल रहे रणवीर सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.