सालों पहले ट्रेन में एक साथ रोये थे आयुष्मान और नेहा कक्कड़, ‘इंडियन आइडल’ के कारण आ गए थे आंसू
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हिंदी सिनेमा में 10 सालों का सफर तय कर लिया है. अपने एक दशक के करियर में आयुष्मान ने कई फिल्मों से खुद को साबित किया है. आयुष्मान आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें खूब संघर्ष करना पड़ा है.
आयुष्मान खुराना एक शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है. उनके अभिनय को दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक अभिनेता होने के साथ ही आयुष्मान खुराना काफ़ी अच्छे गायक भी है. बता दें कि कभी आयुष्मान खुराना गायकी में आगे बढ़ने के लिए देश के मश्हूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भी गए थे.
आयुष्मान खुराना इंडियन आइडल में ऑडिशन दे चुके हैं लेकिन वे आगे नहीं बढ़ पाए थे. उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान खुराना के साथ ही तब शो से मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ भी रिजेक्ट हुई थी. दोनों एक साथ रिजेक्ट हुए थे और दोनों कलाकार अपनी इस असफलता पर एक साथ ट्रेन में खूब रोए थे.
जो किस्सा हम आपको सुना रहे है उस संबंध में हाल ही में खुलासा खुद अभिनेता आयुष्मान खुराना ने नेहा कक्कड़ ने किया है. इन दिनों आयुष्मान अपनी आगामी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. अभिनेता की यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में आयुष्मान खुराना ‘इंडियन आइडल 13’ में पहुंचे थे. गौरतलब है कि शो को नेहा कक्कड़ के साथ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं. ‘इंडियन आइडल 13’ में आयुष्मान ने अपने अतीत को याद करते हुए नेहा और खुद से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.
‘इंडियन आइडल 13’ में आयुष्मान की ग्रैंड एंट्री
View this post on Instagram
‘इंडियन आइडल 13’ में आयुष्मान की ग्रैंड एंट्री होती है. आयुष्मान का स्वागत उनकी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘दर्द करारा’ पर होती है. वे अपने इस हिट गाने पर शो के प्रतियोगियों संग डांस करते हैं. इसके बाद वे गायकी का हुनर भी दिखाते हैं और सभी के सामने ‘नज्म-नज्म’ गाना भी गाते हैं.
View this post on Instagram
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक प्रोमो वीडियो भी साझा किया है जिसमें आयुष्मान कह रहे हैं कि, “मैं और नेहा इंडियन आइडल से एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे”. नेहा यह सुनकर हंसने लगती है. आगे अभिनेता कहते है कि, ”हम करीब 50 लोग एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे और मैं और नेहा भी, हम सब एक ही ट्रेन से वापस जा रहे थे मुंबई से दिल्ली सभी एक साथ रो रहे थे. नेहा आज शो की जज है और आज मैं यहां पर आया हूं तो ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है”.