पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारत के गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें राजनीति और क्रिकेट के ये दोनों दिग्गज एक दूजे से गर्मजोशी के साथ मिल रहे हैं. दोनों एक दूजे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद इस बात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद अब राजनीति में हाथ आजमा सकते है. यह तस्वीर काफी कुछ बयां कर रही है. लोग तस्वीर को देखने के बाद खूब कयास लगा रहे हैं. लोगों का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते है.
दोनों दिग्गजों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. तस्वीर शनिवार को वायरल हुई है. लोग यह भी जानना चाह रहे है कि तस्वीर आखिर किस मौके की है. तो आपको बता दें कि इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए समारोह में धोनी और अमित शाह दोनों पहुंचे थे. समारोह के दौरान धोनी और अमित शाह की मुलाकात भी हुई.
पहले भी मुलाकात कर चुके हैं धोनी-शाह
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और अमित शाह पहले भी मुलाकात कर चुके हैं. यह पहला मौका नहीं था जब दोनों ने एक दूजे से मुलाकात की हो इससे पहले भी राजनीति और क्रिकेट के इन दिग्गजों ने मुकाकात की है. पहले भीबी दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
गौरतलब है कि इंडिया सीमेंट्स देश की मशहूर सीमेंट कंपनियों में शामिल है. इसके मालिक का नाम श्रीनिवास है. ख़ास बात यह भी है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक एन श्रीनिवास हैं. वहीं चेन्नाई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
धोनी और शाह की तस्वीर सामने आने के बाद यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए है. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में सवाल किया कि, ”क्या महेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं?”. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘धोनी और शाह की हुई मुलाकात”. एक यूजर ने दोनों के लिए ग्रेट फिनिशर शब्द का इस्तेमाल किया. तो वहीं एक अन्य ने लिखा कि, ”धोनी ने जो किया है तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा”.
What next?
MSD joining BJP? 😂 https://t.co/pv7thZH0Te— Aarohy Kapoor (@aarohy_kapoor) November 12, 2022
बता दें कि पहले कई भारतीय क्रिकेटर्स को राजनीति में हाथ आजमाते हुए देखा गया है. गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, मोहममद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद कैफ, चेतन चौहान जैसे नाम इसके उदाहरण है.