इसके खिलाफ पाकिस्तान के मुंह पर पड़ा अमेरिकी तमाचा, अब होगा कंगाल !
पाकिस्तान की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रहीं । आतंकवाद और आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में हीला-हवाली करने वाले पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से करारा झटका लगा है। पेंटागन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली तीस करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अमेरिका को कोई भी ऐसे प्रमाणिक सबूत नहीं मिले हैं कि जिससे ये साबित होता हो कि पाक ने इस संगठन के खिलाफ कुछ किया हो।
पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक सैन्य मदद रोकने के साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टन ने साफ कर दिया है कि अभी तक कांग्रेस में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पाक ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है। पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने बताया कि इसी वजह से पाक का ये फंड रोका जा रहा है। ये फंड तब तक जारी नहीं होगा जब तक अमेरिका के रक्षामंत्री इस बात को प्रमाणिक नहीं कर देते हैं कि पाक ने हक्कानी नेटवर्क को पूरी तरह तबाह कर दिया है।