रमेश सिप्पी ने खिलाया केक, गले मिली रेखा, जितेंद्र भी पहुंचे, इस अंदाज में मना हेमा का जन्मदिन
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी 74 साल की हो चुकी हैं. अभिनेत्री का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था.
हाल ही में अपने करीबियों और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हेमा जी ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन के जश्न में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे.
जन्मिदन के दौरान हेमा मालिनी अपने पति और गुजरे दौर के सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ नजर आईं.
वहीं उनके जन्मदिन के जश्न में जितेंद्र और रेखा जैसे दिग्गज एवं सदाबहार कलाकार भी नजर आए. इसके अलावा भी और भी कई मशहूर हस्तियों को देखा गया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी धूम मचा रही है.
अपने जन्मदिन के जश्न से जुड़ी ढेरों तस्वीरें हेमा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की है. जो कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. हेमा ने अपने परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया. जन्मिदन के अवसर पर उन्होंने पति धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि, ”मेरे जन्मदिन पर मेरे धरम जी के साथ रहना हमेशा प्यारा होता है”.
अपने जन्मदिन पर हेमा हमेशा की तरह ही काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने जन्मदिन के केक के साथ भी तस्वीरें साझा की.
वहीं हेमा जी ने कैप्शन में लिखा था कि, ”तीन समारोह : पहला इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण के साथ, दूसरा मेरे सभी डांस ग्रुप के सदस्यों और कुछ दोस्तों के साथ, फिर रात 8 बजे विशेष मित्रों और शुभचिंतकों के साथ एक बड़ी भीड़. इस्कॉन मैंने पोस्ट किया है. दूसरे समारोह की तस्वीरें नीचे हैं”.
रेखा संग शेयर की तस्वीरें, बताया ख़ास दोस्त..
हेमा ने रेखा संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की और रेखा को अपनी ख़ास दोस्त बताया. दोनों की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
रेखा संग तस्वीरें साझा करते हुए हेमा ने कैप्शन में लिखा है कि, ”मेरी सबसे प्यारी दोस्त रेखा के साथ, जो मुझे खास महसूस कराने के लिए मेरे जन्मदिन पर घर आई थी. हमारा बंधन कई दशकों से है जो सिर्फ सहयोगी होने से परे है. राधे राधे”.
जितेंद्र-संजय खान संग भी दिए पोज…
हेमा मालिनी के जन्मदिन के जश्न में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और गुजरे दौर के अभिनेता संजय खान ने भी शिरकत की थी.
हेमा जी ने दोनों अभिनेताओं संग भी तस्वीरें खिंचवाई.
जितेंद्र से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी…
बता दें कि धर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से तय हो चुकी थी. लेकिन एन मौके पर शादी होते-होते रह गई.
रमेश सिप्पी ने खिलाया केक…
हेमा जी के जन्मदिन पर मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी भी पहुंचे थे. इस दौरान रमेश ने हेमा को अपने हाथों से केक खिलाया. बता दें कि रमेश ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का निर्देशन किया था जिसमें हेमा ने ‘बसंती’ का किरदार निभाया था.
इन तस्वीरों के साथ हेमा ने कैप्शन में लिखा था कि, “मेरे जन्मदिन से कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं, क्योंकि मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं कि मेरा परिवार, दोस्त और साथी मुझे घर आकर विश करने आए. मुझे स्पेशल फील कराने के लिए मैं सभी को थैंक्यू करती हूं…”.
जन्मदिन पर भगवान कृष्ण के मंदिर पहुंची हेमा..
अपने जन्मदिन पर हेमा मुंबई में इस्कॉन मंदिर भी पहुंची थी. उन्होंने एक तस्वीर और एक वीडियो साझा किया था. वीडियो में वे भगवान कृष्ण के मंदिर में उनका आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही थीं.
View this post on Instagram
कैप्शन में ‘ड्रीम गर्ल’ ने लिखा था कि, ”मेरे जन्मदिन पर @हरेकृष्णालैंड में श्री कृष्ण और राधा मां के आशीर्वाद से मेरे दिन की शुरुआत हुई. मेरे जन्मदिन पर प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए मेरे सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद. राधे-राधे”.