भरी महफ़िल में भड़का यह साउथ सुपरस्टार, पैर से चप्पल निकालकर हवा में लहराई, कहा- अब इससे पीटूंगा
पवन कल्याण दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रमुख कलाकार हैं. एक अरसे से पवन कल्याण फ़िल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं. 51 साल के पवन अब राजनीति में भी सक्रिय हैं. पवन की खुद की पार्टी है जिसका नाम जन सेना पार्टी है. राजनीति में आने के साथ अब पवन और अधिक चर्चा में रहने लगे हैं.
अक्सर पवन कल्याण विवादों का भी हिस्सा बनते रहते हैं और हाल ही में उनके साथ एक और विवाद जुड़ गया है. कल्याण को YSRCP पार्टी के नेताओं ने ‘पैकेज स्टार’ कहा है. इस बात से पवन भड़क गए और एक सभा में उन्होंने अपनी चप्पल निकाल ली. उसे हाथ में लिया और लहराते हुए YSRCP के नेताओं को पीटने की बात कही.
पवन कल्याण का यह नया विवाद काफी तूल पकड़ रहा है. वे इसे लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है. बता दें कि कुछ दिनों पहले विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर YSRCP के एक मंत्री के काफिले पर पथराव हुआ था. आरोप लगे कल्याण की पार्टी जन सेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर.
इस हमले के बाद पवन कल्याण को YSRCP के नेताओं ने आड़े हाथों लेते हुए उन्हें ‘पैकेज स्टार’ कह दिया था. पवन को यह बात चुभ गई और इसके जवाब में उन्होंने काफ़ी कुछ कह दिया. पवन की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. जहां इस दक्षिण भारतीय सुपरस्टार ने YSRCP के नेताओं को खुलेआम चप्पल से पीटने की धमकी दे डाली.
हाल ही में पवन कल्याण ने जन सेना पार्टी के हेड क्वार्टर (गुंटूर के पास मंगलागिरी) में एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि, “अगर आप मुझे फिर से पैकेज स्टार कहेंगे तो मैं आपको इससे (चप्पल) पीटूंगा. दाएं और बाएं दोनों ओर से पीटूंगा. आगे से अगर मुझे इस तरह के शब्दों से बुलाया तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना”. इस दौरान पवन ने अपनी चप्पल भी हाथ में ली और उसे लहराया.
गौरतलब है कि अपनी बेहतरीन अदाकारी से पवन कल्याण ने बड़ा नाम कमाया है. दक्षिण भारतीय सिनेमा के वे चर्चित स्टार हैं. वे मूल रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं. उन्होंने अब तक कई बेहतरीन फ़िल्में दी है. उन्हें यूं ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता है. फ़िल्मी दुनिया में अच्छा नाम कमाने के बाद अब वे राजनीति में अपने पैर जमाने में लगे हुए है.
फैंस और सेलेब्स के बीच पवन ‘पावर स्टार’ के रूप में लोकप्रिय हैं वहीं जब उन्हें YSRCP के नेताओं ने ‘पावर स्टार’ कहा तो वे इस बात पर गुस्सा हो गए और भड़क गए. उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और सरेआम अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए YSRCP के नेताओं को चप्पल से पीटने की बात कह दी.