मुमताज की बेटी नताशा के आगे फेल है ऐश्वर्या और कैटरीना, इस एक्टर से की शादी, देखें तस्वीरें
हिंदी सिनेमा में एक समय अदाकारा मुमताज का राज था। गुजरे दौर में मुमताज ने बड़े पर्दे पर काम करके बड़ा नाम कमाया था। हिंदी सिनेमा में मुमताज ने 60 और 70 के दशक में अच्छा खासा नाम कमाया था। मुमताज ने बड़े पर्दे पर दिग्गज अभिनेता दारा सिंह और हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया था।
मुमताज ने अपने समय के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया था। लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा दारा सिंह और राजेश खन्ना के साथ जमी थी। वहीं राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को तो दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। हालांकि आपको बता दें कि मुमताज का करियर सफल जरूर रहा था लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था।
मुमताज शादी के बाद फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गई थी। साल 1974 में उन्होंने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और अपने पति के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। शादी के बाद मयूर और मुमताज दो बेटियों के माता-पिता बने थे। कपल की बेटियों के नाम तान्या माधवानी और नताशा माधवानी है।
मुमताज की बेटी नताशा माधवानी की शादी बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान से हुई थी। बता दें कि फरदीन दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खाना ने गुजरे दौर में बॉलीवुड में नाम कमाया था। वैसे बात फरदीन की पत्नी और मुमताज की बेटी नताशा की करें तो वे खूबसूरती के मामले में अपनी मां और अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस से बिलकुल कम नहीं है।
फरदीन खान और नताशा की शादी साल 2005 में हुई थी। दोनों की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी। बता दें कि मां की राह पर चलते हुए नताशा ने फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर नहीं बनाया। हालांकि वे खूबसूरती के मामले में किसी से भी कम नहीं है
दो बच्चों के माता-पिता हैं फरदीन-नताशा…
फरदीन खान और नताशा माधवानी शादी के बाद दो बच्चों के माता-पिता बने। कपल के बच्चों के नाम डायना और अजहायरा है। अपने बच्चों, परिवार के साथ फरदीन और नताशा एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
बात अब फरदीन के वर्कफ्रंट की करें तो वे हिंदी सिनेमा में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पिता फिरोज खान की तरह लोकप्रियता और सफलता हासिल नहीं कर सके। फरदीन ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम फिल्म ‘प्रेम अगन’ से रखे थे. यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी।
कभी फरदीन ने बेस्ट मेल एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम किया था लेकिन वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते गए और अपने समकालीन अभिनेताओं की तरह सफल नहीं हुए। हालांकि लंबे समय बाद वे वापसी कर रहे हैं। अब वे रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘विस्फोट’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।