बस 20 घंटे में राजनाथ ने दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात, डरे पाक ने लगाई मीडिया पर रोक
देश गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महज बीस घंटे के भीतर ही पाकिस्तान को उसकी हद बता दी है। पाकिस्तान की जमीन पर ही राजनाथ सिंह ने पाक को खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भूल कर भी आतंकियों को शहीद बनाने की जुर्रत ना करें। आतंकवाद अच्छा और बुरा नहीं हो सकता है। आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है। राजनाथ सिंह के इस आक्रामक रुख को देखकर पाकिस्तान इतना सहम गया कि उसने इस सम्मेलन में उनके भाषण की मीडिया कवरेज पर ही पाबंदी लगा दी।
HM Rajnath Singh's speech at SAARC conference blacked out. No media allowed to cover Indian HM's speech
— ANI (@ANI) August 4, 2016
सार्क देशों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को पनाह दे रहा है। उन्होंने इस सम्मेलन के मंच से पूछा कि आतंकवाद का कोई महिमामंडन कैसे कर सकता है। पाकिस्तान ने अभी हाल ही में कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को शहीद का दर्जा दिया था। पाकिस्तान में काला दिवस मनाया गया था। इन्हीें सब बातों को लेकर गृहमंत्री ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई।