कास्टिंग काउच का शिकार को चुके हैं राजीव खंडेलवाल, जानें अब किस हाल में है ये हैंडसम हंक
टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर में कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है। राजीव खंडेलवाल अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी मशहूर है। वह छोटे पर्दे के हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। बता दें, आज 16 अक्टूबर को राजीव खंडेलवाल अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..
मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
16 अक्टूबर 1975 में जन्मे राजीव खंडेलवाल जयपुर शहर के हैं। उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे। राजीव खंडेलवाल तीन भाई हैं जिनमें से वह सबसे छोटे हैं। उन्होंने जयपुर से ही अपनी पढ़ाई की और हैदराबाद से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। बता दें राजीव को शुरुआत से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी थी। ऐसे में उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और कई विज्ञापन में काम किया।
इसी बीच साल 2002 में राजीव खंडेलवाल को टीवी सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में काम करने का मौका मिला। इस टीवी शो में वह एक विलेन के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में काम किया जिसके जरिए वह रातों-रात चर्चा में आ गए।
बता दें, इस सीरियल में राजीव के साथ मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ नजर आई थी और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। यह शो राजीव खंडेलवाल के करियर का हिट साबित हुआ जिसके बाद उन्हें कई पॉपुलर शो में काम करने का मौका मिला। इसके बाद राजीव खंडेलवाल का चैट शो ‘सच का सामना’ भी काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा उन्होंने ‘जज्बात’ जैसे शोज भी होस्ट किए।
फिल्मों में काम कर चुके हैं राजीव
बता दे, ना सिर्फ टीवी की दुनिया में बल्कि बॉलीवुड दुनिया में भी उन्होंने अपना नाम कमाया है। राजीव खंडेलवाल ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘आमिर’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘शैतान’, ‘साउंड ट्रैक’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह बॉलीवुड दुनिया में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए। बात की जाए राजीव की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उन्होंने 7 फरवरी 2011 को अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मंजरी कम्तिकार से शादी रचाई है।
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं राजीव
बता दें, मीटू के दौरान राजीव ने चौकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, “जब मैंने छोटे पर्दे पर काम करना शुरू भी नहीं किया था तब एक डायरेक्टर ने मुझे फिल्म ऑफर की थी। उस डायरेक्टर ने फिल्म साइन करने के लिए मुझे अपने ऑफिस बुलाया था और फिर अगली बार उसने ऑफिस के बाद अपने कमरे पर बुलाया।
फिर उसने मुझसे कमरे में चलने को कहा लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने उनसे कहा बाहर मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है ताकि वो समझ जाएं कि मैं स्ट्रेट हूं। इतना सुनते ही उस डायरेक्टर ने मुझे धमकी दी कि तुम टीवी में काम करने वाले नए लड़के हो और मुझे मना कर रहे हो?”
इसके अलावा राजीव ने इस घटना पर यह भी कहा कि, “उस समय मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी जगह कोई लड़की होती तो उसे कैसा महसूस होता।” इसके बाद राजीव ने उस शख्स के साथ काम करने से इंकार कर दिया। बता दें इन दिनों राजीव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना नाम कमा रहे हैं। वह अब तक ‘हक़ से’, ‘मर्जी ‘और ‘नक्सलबारी’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी है।