राशिफल
इन तीन सिक्कों से आ सकती है घर में समृद्धि, फ़ौरन लायें..
फेंगशुई का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है साथ ही इसमें लोगों का विश्वास भी है. इसका प्रमुख कारण है इसके आसान टिप्स. यह टिप्स इतने सरल होते हैं जिनका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है. आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ प्रमुख फेंगशुई टिप्स की.
फेंगशुई टिप्स
- फेंगशुई के अनुसार घर के दरवाज़े में लाल रिब्बन से बंधे सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है. अपने घर के दरवाज़े के हैंडल में सिक्के लटकाना घर में संपत्ति व सौभाग्य लाने का सबसे अच्छा तरीका है. सिर्फ तीन सिक्के ही लगायें और वह भी दरवाज़े के अंदर की ओर. बाहर सिक्के लगाने से लक्ष्मी द्वार पर ही रुक जाती है. आप तीन पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं. इससे घर के सभी लोगों को फ़ायदा होगा.
- अगर सोते समय शरीर का कोई अंग दर्पण में दिखाई देता है, तो उस अंग में पीड़ा होने लगती है. इस तरह सोने से बचें जिसमें आपका कोई अंग दर्पण में दिख रहा हो.
- सोते समय सिर या पैर किसी भी दरवाज़े की ठीक सीध में नहीं होने चाहिए. अर्थात सोते वक़्त पैर या सिर घर के दरवाज़े की तरफ नहीं होना चाहिए. ऐसा करने पर मानसिक दबाव बनता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
- घर के सदस्यों की लंबी आयु के लिए स्फटिक का बना हुआ एक कछुआ घर में रखें. इस कछुए को घर के पूर्व दिशा में रखें. लाभ मिलेगा.
- मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बहुत शुभ होता है. यह सौभाग्यदायक माना जाता है. इनके प्रभाव से घर में धन की बरकत होती है. इतना ही नहीं ऐसा करने पर कार्यक्षेत्र में भी उन्नति होती है. इन मछलियों के जोड़ों को ब्रहस्पतिवार या शुक्रवार के दिन घर में टांगना शुभ माना जाता है.