Bollywood

KRK को सपोर्ट कर ट्रोल होने पर छलका शत्रुघ्न का दर्द, कहा- मुझे और सोनाक्षी को गंदा बोला गया

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान की गिरफ्तारी चर्चा में रही थी. कमाल आर खान विवादित ट्वीट्स और छेड़छाड़ के मामले में सुर्ख़ियों में रहे थे. उनकी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तारी हुई थी इसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.

krk

बता दें कि कमाल की गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पर भारी संख्या में यूजर्स ने समर्थन किया था लेकिन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कमाल का सपोर्ट किया था. तब शत्रुघ्न को भी लोगों ने खूब ट्रोल किया था और अब इस मुद्दे पर कमाल का दर्द छलका है.

krk

बता दें कि जब कमाल अरेस्ट हुए थे तब उनके समर्थन में शत्रुघ्न ने ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि न्याय मिलना चाहिए. इसके बाद शत्रुघ्न को भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया था. इस मामले पर अब शत्रुघ्न का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि केआरके को सपोर्ट करना उनपर ही उल्टा पड़ गया था.

shatrughan sinha and krk

हाल ही में दिग्गज अभिनेता ने एक साक्षातकार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने दिल का दर्द जाहिर करते हुए कहा कि, केआरके को सपोर्ट करना उनपर ही उल्टा पड़ गया था. लोग इतने गुस्से में थे कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को भी ट्रोल करने से बाज नहीं आए. आगे अभिनेता ने कहा कि मैंने यह सब अपनी उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चलते किया था.

shatrughan sinha and krk

एक साक्षात्कार के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि, ”केआरके के बारे में उस ट्वीट को बैकलैश मिला. लोगों ने मेरे बारे में और सोनाक्षी के बारे में भी गंदी बातें कही. मैं उनकी गलतियों के बारे में बात नहीं कर रहा था. हो सकता है कि उनकी राय से हम इत्तेफाक ना रखते हों पर उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. हम सिर्फ इसलिए केआरके के खिलाफ हो जाएं कि उनके सितारे अच्छे नहीं चल रहे”.

आगे उन्होंने बताया कि, ”लेकिन जिस तरह से उन्हें उठाया गया है, क्या कोई उनका समर्थन करेगा ? मुझे लगता है कि यह थोड़ा ज्यादा हो गया था. फिल्म इंडस्ट्री में निर्दोष कौन हैं ? सितारों के सभी गलत कामों पर लोगों का ध्यान नहीं गया है. हम एक उद्योग के रूप में एक परिवार हैं, कभी-कभी इसे अनदेखा कर देते हैं. यह अलग बात है”.

KRK के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखी थी यह बात…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि KRK की गिरफ्तारी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि कमाल राशिद खान @kamaalrkhan विरोध और संघर्ष के बावजूद वह एक सेल्फ मेड इंसान हैं. उसके पास सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपने दम पर अपनी जगह बनाई है”. वैसे आपको बता दें कि इस मामले में अब कमाल को छोड़ दिया गया है.

Back to top button