राजनीति
बिहारी महिला IS में अफ़ग़ानिस्तान शामिल होने जा रही थी, इस तरह हुई गिरफ्तारी !!
देश में इस्लामिक कट्टरता का माहौल बढ़ता ही जा रहा है । बिहार की 28 वर्षीय महिला यास्मीन मुहम्मद अफगानिस्तान में जाकर आतंकी संगठन आईएस में शामिल होना चाहती थी। इसके लिए वह पटना से दिल्ली पहुंच गई, लेकिन काबुल के लिए फ्लाइट पकड़ने से ऐन पहले उसे अरेस्ट कर लिया गया। यास्मीन केरल के उस पीस इंटरनेशनल में काम कर चुकी है, जहां के 21 स्टूडेंट्स एक महीने पहले लापता हो गए थे। शक है कि इन सभी ने आईएस ज्वाइन कर ली है।
यास्मीन को दिल्ली के एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी चेकिंग के दौरान इमिग्रेशन अफसर ने हिरासत में ले लिया। इस पर वह चिल्लाने लगी और अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इमिग्रेशन अफसर ने उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया, बाद में केरल पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। केरल पुलिस यास्मीन के खिलाफ पहले ही लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी थी।