राजनीति
PM मोदी ने खोल दिया खजाना, जनहित में कर डाला बड़ा ऐलान !
बिहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी जु सरकार ने एक बहोत बड़ा ऐलान किया है । पटना के गंगा नदी पर बनें 5.5 किलोमीटर लंबे महात्मा गांधी सेतु के पुनरोद्धार के लिए 1,742 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, मालूम हो कि गांधी सेतु पटना को उत्तर बिहार से जोड़ती है, इस वजह से इसे दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन भी कही जाती है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऑर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति सीसीईए ने बिहार के पटना में गंगा नदी पर नेशनल हाइवे 19 पर बनें चार लेन के 5.575 किलोमीटर लंबे महात्मा गांधी सेतु के पुनरोद्धार की परियोजना को मंजूरी दे दी है, उन्होने कहा कि ये परियोजना पिछले 15 सालों से लंबित था, मालूम हो कि उन पुल के पुनरोद्धार के बाद वहां यातायात की समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी, इस योजना में करीब 1,742.01 करोड़ रुपये लागत आने की उम्मीद है।