सावधान: घर में रखी ये चीज़ें ला सकती हैं ‘आर्थिक संकट’
वास्तु के अनुसार घर में कोई ऐसी टूटी-फूटी चीज़ नहीं रखनी चाहिए जिसका इस्तेमाल ना किया जा रहा हो. इसके बावजूद अगर कोई चीज़ टूट जाए तो उसे फ़ौरन घर से बाहर कर देना चाहिए. कहा जाता है ऐसा ना करने पर माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं और धन हानि का सामना करना पड़ता है. इसलिए आईये जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए.
-
बर्तन
घर में टूटे-फूटे बर्तन रखने से बचें. शास्त्रों के मुताबिक टूटे-फूटे बर्तन घर पर रखने से माँ लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं. घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है.
-
घड़ी
कहा जाता है कि घड़ी की स्थिति घर परिवार की उन्नति दर्शाती है. इसलिए बंद पड़ी घड़ियों तथा ख़राब घड़ियों को बाहर निकाल देना चाहिए. इन्हें घर में रखना शुभ नहीं माना जाता.
-
दर्पण
वास्तु के अनुसार टूटे हुए दर्पण को घर पर रखने से दोष लगता है. इस वास्तु दोष से घर में नकारात्मकता बनी रहती है. इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों को नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं.
-
तस्वीर
टूटी हुई किसी भी तस्वीर को घर के भीतर नहीं रखना चाहिए. फिर चाहे वह तस्वीर आपको कितनी भी प्यारी क्यों ना हो. वास्तु के अनुसार टूटी तस्वीर के होने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
-
दरवाज़ा
यदि घर का कोई दरवाज़ा टूट रहा है तो उसे फ़ौरन रिपेयर करा लें. टूटा दरवाज़ा भी वास्तु की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता. इसका सीधा असर घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.
-
पलंग
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बरक़रार रखने के लिए ज़रूरी है कि पति-पत्नी के पलंग में कोई दरार ना हो. पलंग ठीक नहीं रहेगा तो वैवाहिक जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.
-
फर्नीचर
घर का फर्नीचर भी हमेशा अच्छी स्थिति में होना चाहिए. टूटे-फूटे फर्नीचर को अशुभ माना जाता है. वास्तु दोष वाले घरों में पैसों की कमी होती है. इसलिए इस समस्या का निवारण फ़ौरन कर लेना चाहिए.