62 के दादाजी ने पटाई 18 की जवान लड़की, बोला- जिंदगी गुलजार हो गई.. सिर पटक रहे सिंगल लड़के
कहते हैं प्यार कहीं भी, कभी भी और किसी से भी हो सकता है। जब प्यार होता है तो सामने वाला रंग-रूप, उम्र और जात-धर्म जैसी चीजें नहीं देखता है। लेकिन कई बार ऐसी लव स्टोरी सामने आ जाती है जिसे देख हम भी कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि ‘ये प्यार सच में अंधा होता है।’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कथित प्रेम कहानी को ही देख लीजिए।
18 की लड़की को हुआ 62 के दादाजी से इश्क
दरअसल सोशल मीडिया पर एक जवान लड़की और बुजुर्ग शख्स की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस अनोखी जोड़ी को देख सिंगल लोग अपना सिर दीवार पर पीट रहे हैं। यहां लड़की की उम्र 18 वर्ष है। जबकि लड़का..ओह सॉरी.. बजुर्ग 62 का है। अब इनकी उम्र का अंतर सुनकर आपके दिमाग में यही सवाल आ रहा होगा कि ‘आखिर इन दोनों का टाका कैसे भिड़ा?’ तो चलिए इस अजब प्रेम की गजब कहानी को विस्तार से जानते हैं।
दुपट्टे से शुरू हुई प्रेम कहानी
इस वायरल वीडियो में लड़की अपनी प्रेम कहानी बताती दिखाई देती है। वह कहती है कि “ये (बुजुर्ग) दुपट्टे रंगते थे और मुझे दुपट्टों का बहुत शौक था। मैं अपने दुपट्टे रंगाने इन्हीं की दुकान पर जाती थी। इसी दौरान मुझे इनसे प्यार हो गया।” लड़की ने ये भी बताया कि ये मुझे कई बार दुपट्टे गिफ्ट में देते थे। ऐसे में मुझे इनसे प्यार होते देरी नहीं हुई।
अब ये तो तय है कि एक जवान और खूबसूरत लड़की मिलने पर बुजुर्ग का दिल गार्डन गार्डन हो गया होगा। वैसे इन बुजुर्ग शख्स ने भी वीडियो में बताया कि इस जवान और हसीन लड़की के मिलने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं। दद्दू ने बोला कि “मैं 62 साल का हूं। मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है। और अब ये (लड़की) मेरी जिंदगी में हाई है। इन्होंने मेरा घर और जिंदगी गुलजार कर दी है।”
बुजुर्ग का लक देख सिंगल लोग डिप्रेशन में
उधर सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी को सुनकर लोगों का दिमाग खराब हो रहा है। खासकर सिंगल लोग बड़े दुखी हो रहे हैं। उनका कहना है कि हम जवान हैं तो भी हमे लड़की नहीं मिल रही और इन जनाब ने बुढ़ापे में इतनी सुंदर लड़की पटा ली। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर psycho_biihari नाम के पेज ने साझा किया है।
यहां देखें बुजुर्ग शख्स और जवान लड़की की प्रेम कहानी
View this post on Instagram
वैसे आपको ये अनोखी प्रेम कहानी कैसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही इसे अपने सिंगल दोस्तों संग शेयर करना ना भूलें।