Breaking news

मेरी पत्नी लेकर भाग गया.. रोड पर चिल्लाने लगा पति, फिल्मी स्टाइल में किया पीछा, फिर.. Video

पति और पत्नी के बीच भरोसा और वफादारी होना बहुत जरूरी है। यदि ये चीज कमजोर होगी तो इनके घर को ढहने में देर नहीं लगेगी। कई बार शादीशुदा होने के बावजूद जोड़े में से एक शख्स दूसरे को धोखा देता है। फिर जब वह रंगेहाथ पकड़ा जाता है तो बड़ा हंगामा होता है। अब उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का यह मामला ही देख लीजिए।

पत्नी का चल रहा था अफेयर

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ लेता है। इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी व उसके प्रेमी का फिल्मी स्टाइल में पीछा भी करता है। बताया जा रहा है कि पति को कहीं से भनक लग गई थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से मिलने गई है। फिर पति जो करता है वह किसी फिल्म के सीन से कम नहीं होता है।

अंजलि (बदला हुआ नाम) की शादी 10 साल पहले सुनील (बदला हुआ नाम) से हुई थी। इस शादी से दोनों की एक प्यारी बेटी भी है। हालांकि बीते कुछ महीनों से अंजलि को अपने शहर के एक चावल कारोबारी से इश्क हो गया। दोनों का लव अफेयर शुरू हो गया। इस बात को लेकर पति और पत्नी में रोज के झगड़े होने लगे।

पति ने बाइक से पीछा कर रंगेहाथ पकड़ा

हाल ही में अंजलि पति को बिना कोई कारण बताए घर से चली गई थी। ऐसे में पति को शक हुआ कि पत्नी फिर से प्रेमी से मिलने जा रही है। ऐसे में वह अपनी बेटी और एक दोस्त को लेकर पत्नी का पीछा करने लगा। कुछ देर बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी उस चावल कारोबारी के साथ स्कूटी पर जा रही है।

सुनील ने अपनी बाइक तेज रफ्तार से दौड़ाई और पत्नी व उसके प्रेमी की स्कूटी का पीछा करने लगा। इस दौरान उसकी बेटी और दोस्त भी साथ थे। दोस्त इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था। सुनील ने कई बार अंजलि को पीछे से आवाज लगाई और बहुत कुछ बोला। लेकिन अंजलि के प्रेमी ने स्कूटी नहीं रोकी। फिर हाईवे पर सुनील ने बाइक तेजी से दौड़ाई और स्कूटी के सामने जाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया।

अब पति, पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा छिड़ गया। रोड पर यह तमाशा देख पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। पुलिस ने प्रेमी, पति और पत्नी तीनों के खिलाफ शांति भंग करने को लेकर एक चालान काट दिया। साथ ही चेतावनी दी कि रोड पर आगे से ऐसा तमाशा किया तो और भी कार्रवाई की जा सकती है।

यहां देखें कैसे पति ने पकड़ा पत्नी को रंगेहाथ

Back to top button