आलिया भट्ट (Alia Bahtt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) इस समय लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म मेकर्स की माने तो ब्रह्मास्त्र ने शुरुआती 4 दिनों में 141 करोड़ रुपए का घरेलू कलेक्शन किया है। यानि इसमें विदेशी थिएटर्स की कमाई शामिल नहीं हैं। 11 सितंबर को ही ब्रह्मास्त्र के ट्विटर हैंडल ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 160 करोड़ बताया था।
क्या झूठा है ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन?
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के टिकट्स बहुत जल्दी बिक रहे हैं और थिएटर्स फुल जा रहे हैं। लेकिन इन सभी दावों में आखिर कितनी सच्चाई है? क्योंकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें थिएटर के खाली होने की बात बताई जा रही है। ऐसे में लोग ब्रह्मास्त्र फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के निर्माता करण जौहर ने जानबूझकर फेक कलेक्शन दिखाया है ताकि फिल्म को लेकर माहौल बनाया जा सके और लोग थिएटर उनकी फिल्म देखने आए।
BRAHMĀSTRA 2-DAYS BOX OFFICE 🤞🕉💥
प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में ।
Thank you to all our audiences, for spreading Love and Light in Cinemas this weekend ! ❤️💥
Book tickets now!
BMS – https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#Brahmastra pic.twitter.com/dhuNsYImZX— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 11, 2022
बताते चलें कि फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपए है। यदि मेकर्स द्वारा बताए गए आकड़े सही हैं तो फिल्म अपनी लागत निकाल सकती है। लेकिन यदि ये फेक है तो फिल्म सीधा-सीधा घाटे में जा रही है। यदि बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को एक मिनट के लिए साइड में रख भी दे तो फिल्म के रिव्यू भी कुछ खास नहीं आ रहे हैं। लोगों को फिल्म का VFX भले पसंद आया हो, लेकिन फिल्म की कहानी, डायलॉग कुछ खास नहीं जम रहे हैं।
फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी का कहना है कि वह इस फिल्म पर पिछले 11 सालों से काम कर रहे हैं। तो यूजर्स उनसे भी पूछ रहे हैं कि इतने सालों के बावजूद आप एक ढंग की स्टोरी नहीं बना सके। इसका स्क्रीनप्ले भी कमजोर बताया जा रहा है। कई सीन्स को हॉलिवुड फिल्मों की कॉपी हैं। खैर चलिए आपको पहले वह ट्वीट और वीडियो दिखा देते हैं जिसमें ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को फेक बताया जा रहा है।
यहां देखें खाली थिएटर की सच्चाई दिखाते ट्वीट्स
Karan Johar, Bollywood Still Using Cheap Tactics To Show Fake Collection Of Ranbir Kapoor #Brahmastra Fake Advance Booking Completely Exposed, Threatre Has Maximum Corporate, Bot Booking.
Watch This Video Till End And Retweet To Reach Maximum People #BrahmastraBoxOffice pic.twitter.com/3x4EGF2t7e
— Arnav Raj 🕠 (@Arnav__Raj) September 11, 2022
The Truth, And Only Truth. Perhaps The Biggest Ticketing Scam, A Pure Money Laundering Method #Brahmastra This Some Kind Of Booking Scam Going On With #BrahmastraBoxOffice Share It Maximum 👇pic.twitter.com/t2vMJV47Xg
— Arnav Raj 🕠 (@Arnav__Raj) September 11, 2022
Paid Bollywood media mafia know that #Brahmastra is disappointing. They know it has a 400 Crore budget & needs to do 700-800 crores business to be a hit, when it likely won’t cross 200 Crores. They will still fill your timeline with lies of it being a hit 🤷🏽♂️#BrahmastraReview
— Asjad Nazir (@asjadnazir) September 10, 2022
There are so many empty theater photos for #Brahmastra Bt not even single photo showing housefull … I wonder why 🤔 … Karan Johar & Team should ulpload once … Atleast #brahmastraboxoffice #AyanMukerji #BoycottBramhashtra #BoycottbollywoodForever #BoycottBramhastraMovie pic.twitter.com/oLWx2diHdm
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) September 12, 2022
कुछ यूजर्स ने करण जौहर से कहा है कि ब्रह्मास्त्र के खाली थिएटर की तो बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गई है। लेकिन हाउस फुल थिएटर वाली कोई फोटो नहीं है। यदि आपके हिसाब से फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो आप ही एक भरे हुए थिएटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दें।
वैसे आपको क्या लगता है? ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लेकर करण जौहर और उनकी टीम झूठ बोल रही है या सच? हमे अपने जवाब कमेंट में जरूर बताएं।